Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जो सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, वह विजन क्या देगी - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जो सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, वह विजन क्या देगी - राहुल गांधी

नई दिल्ली । अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यू जर्सी में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया है। पिछली बार भारत में वंशवाद की राजनीति पर बयान देने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया पर जमकर निशाना साधा है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम का ध्यान बड़े बिजनेस पर लगा हुआ है जबकि उन्हें छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए और उनका ध्यान भी इस पर केंद्रित होना चाहिए।  

इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष मारते हुए कहा- बड़ा सवाल ये होगा की भारत की सरकार अपने लोगों को नौकरी कैसे देगी, अगर आप, एक मॉडर्न देश होने के बावजूद अपने युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं, तो उन्हें विजन देना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 हजार युवा नौकरी की तलाश में आ रहे हैं लेकिन सिर्फ 450 युवाओं को ही रोजगार मुहैया हो पा रहा है। ऐसे में बेरोजगारी देश के विकास के बीच में आने वाले प्रमुख खतरों में से एक है।

इसके साथ ही देश के मौजूदा राजनीति हालात पर भी राहुल ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, राजनीतिक प्रणाली का केंद्रीयकरण आज भारत की मुख्य समस्या है. और पारदर्शिता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा- आने वाले समय में भारत- चीन के प्रदर्शन से निर्धारित होगा कि दुनिया आधारभूत रूप से कैसा नया रूप लेगी। दोनों ही देश खेती करने वाले देशों से आधुनिक शहरी मॉडल देश बन रहे हैं। दुनिया के दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा है। हमें यह देखना है कि कैसे हम रोजगार लाएं. असल में हमें चीन से मुकाबला करना है।

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार उत्पन्न करने और शिक्षा के क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। मेरा मानना है कि दोनों देशों के बीच गहरा तालमेल है। ऐतिहासिक रूप से भारत ने संबंधों में संतुलन बनाए रखा है। भारत के चीन और रूस से भी संबंध रहे हैं। उसके अमेरिका और दोनों देशों से संबंध रहे हैं।

Todays Beets: