Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केरल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए- राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केरल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए- राहुल गांधी

नई दिल्ली। केरल पिछले 100 सालों में आई सबसे बड़ी त्रासदी झेल रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद 500 करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस भीषण बाढ़ की वजह से केरल में जानोमाल का काफी नुकसान हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस नुकसान पर दुख जताते हुए पीएम मोदी से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।  

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया बिना देर किए केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। हमारे करोड़ों लोगों का जीवन, जीविका और भविष्य दांव पर है।’’ इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा था कि वे बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

यहां बता दें कि राहुल गांधी ने 16 अगस्त को भी पीएम से केरल को लेकर फोन पर बात की थी और विशेष आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया था। सेना और एनडीआरएफ की टीम लोगों को बचाने में जुटी हुई है लेकिन लगातार बारिश के चलते राहत के काम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

ये भी पढ़ें - इमरान खान बने पाकिस्तान के नए ‘कप्तान’, सिद्धू के पाक सेनाप्रमुख से गले मिलने पर विवाद


बताया जा रहा है कि चेंगन्नूर, चलाकुडी, त्रिशुर और एर्नाकुलम जिला का विभिन्न हिस्सा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। चेंगन्नूर इलाके से विधायक ने रोते हुए कई दिनों से भूखे लोगों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि अगर इनकी मदद नहीं की गई तो हजारों लोगों की जान चलेगी। 

 

मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथानमथिट्टा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ  ही तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है।  खबरों के अनुसार राज्य के 80 बांधों से पानी को छोड़ा गया है जिससे पूरे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

Todays Beets: