Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदीजी को मेरे सामने मंच पर खड़ा कर दो, राफेल डील पर 1 मिनट नहीं ठहर पाएंगे , उन्होंने आपका पैसा चोरी किया - राहुल गांधी

अंग्वाल संवाददाता
मोदीजी को मेरे सामने मंच पर खड़ा कर दो, राफेल डील पर 1 मिनट नहीं ठहर पाएंगे , उन्होंने आपका पैसा चोरी किया - राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें सीधे-सीधे बहस की चुनौती  दे डाली। कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो हैं उन्होंने देश के पैसे की चोरी की है। मैं कहता हूं कि पीएम मोदी को ऐसे ही एक मंच पर मेरी दूसरी तरफ खड़ा कर दिया जाए और हमारी राफेड डील पर बहस करवाई जाए । मैं दावा करता हूं कि वह एक मिनट भी मेरे आगे नहीं टिक पाएंगे। वह मेरे सवालों का जवाब ही नहीं दे पाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के सुनाए गए एक किस्से पर तंज कसते हुए कहा कि यह पीएम मोदी की रोजगार रणनीति है कि नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ। 

असल में कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल डील को एक बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस डील की सच्चाई छिपा रही है। आखिर वह इस मुद्दे पर कुछ बोलते क्यों नहीं। मैं दावा करता हूं कि अगर वो ऐसे ही एक मंच पर मेरे साथ खड़े हो जाएं तो राफेल मुद्दे को लेकर वह मेरे सामने एक मिनट भी नहीं टिक पाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि जो विमान अब 1600 करोड़ रुपये का खरीदा जा रहा है, पहले वह मात्र 714 करोड़ डालर के करीब पर हो रही थी।


इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें पीएम ने नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले एक शख्स का किस्सा सुनाया था। इस पर रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा- यह पीएम मोदी के नाले से निकली वाली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति है । पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे। इसके लिए नाले से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल करें।  

हालांकि उनके इस बयान से पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री पल्लवी जोशी राफेल डील का सच लोगों को बताती नजर आ रही है। अपने इस वीडियो में पल्लवी जोशी बता रही है कि आखिर इस डील से लोगों को क्या लाभ हुआ है। ये वीडियो भाजपा की IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है । पल्लवी जोशी इस वीडियो में एक किस्से के जरिए राफेल डील के बारे में समझा रही हैं । वीडियो में कहा गया है कि मोदी सरकार ने जो राफेल डील की है, उसमें अच्छी टेक्नोलॉजी के अलावा कई पार्ट्स भारत में ही बनेंगे। इतना सबकुछ होने के बाद भी सरकार ने नई डील में करीब साढ़े 12 हज़ार करोड़ रुपयों की बचत की है । 

Todays Beets: