Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वाड्रा-चिदंबरम से जितनी मर्जी पूछताछ करें, हमें आपत्ति नहीं, लेकिन पीएम को राफेल सौदे पर बोलना पड़ेगा - राहुल गांधी

अंग्वाल संवाददाता
वाड्रा-चिदंबरम से जितनी मर्जी पूछताछ करें, हमें आपत्ति नहीं, लेकिन पीएम को राफेल सौदे पर बोलना पड़ेगा - राहुल गांधी

नई दिल्ली । राफेल सौदे को लेकर एक अंग्रेजी अखबार के नए खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आप चाहे चिदंबरम और रॉबर्ट वाड्रा जितनी मर्जी हो उतनी जांच कर लो। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को राफेल विमान सौदे पर कुछ बोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हाल में अंग्रेजी अखबार के नए खुलासे से यह साबित हो गया है कि चौकीदार चोर है। राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्माला सीतारमण ने झूठ बोला था। इतना ही नहीं उन्होंने देश की जनता के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी झूठ होला। असल में यह रक्षा मंत्रालय और कॉरपोरेट जगत के बीच की लड़ाई है। 

क्या कहा अंग्रेजी अखबार ने

असल में अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने एक खुलासा करते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे का रक्षा मंत्रालय ने विरोध किया था। बावजूद इसके पीएम ने सीधे तौर पर इस विमान डील में हस्तक्षेप किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की इस डील में दखल का फायदा फ्रांस को मिला। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि इस सब के चलते भारतीय वायुसेना को 30 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने यह पैसा चोरी कर अनिल अंबानी को दिए। इतना ही नहीं HAL की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई गई।

मायावती को 'सुप्रीम' झटका, CJI बोले - अपनी और हाथियों की मूर्तियों पर जनता का जो पैसा लगाया उसे लौटाएं बसपा प्रमुख


मंत्रालय ने किया था जमकर विरोध

द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि हजारों करोड़ों की इस डील के लिए दोनों देशों के शीर्ष स्तर पर बातचीत चल रही थी, लेकिन इस दौरान पीएमओ लगातार इस डील में दखल किए हुए थी, जिसका रक्षा मंत्रालय ने जमकर विरोध किया था। इस सब के चलते मंत्रालय की ओर से बातचीत कर रही टीम हल्की पड़ गई। 

रॉबर्ट वाड्रा VS ED...पिक्चर अभी बारी है , शनिवार को ईडी फिर करेगी नए एंगल से पूछताछ

Todays Beets: