Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस का दिया जवाब, चुनाव आयोग से कहा- नहीं तोड़ा कोई नियम , भेदभाव न करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी ने आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस का दिया जवाब, चुनाव आयोग से कहा- नहीं तोड़ा कोई नियम , भेदभाव न करें

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिलने के बाद उन्होंने 11 पन्नों का अपना जवाब आयोग को भेज दिया है । अपने इस जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार के चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं किया है । उनका बयान किसी तरह का उल्लंघन नहीं है । उन्होंने साथ ही चुनाव आयोग से कहा कि वह आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करते वक्त निष्पक्ष रहे । इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि आयोग कांग्रेस के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया न अपनाए । उन्होंने कहा कि मैं तो भारतीय वन कानून में प्रस्तावित संशोधन को अपने एक भाषण में सरल ढंग से समझाने की कोशिश कर रहा था। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को नोटिस के जवाब में लिखे अपने जवाब में कहा कहा कि उनकी मंशा अपुष्ट तथ्यों का बयान कर लोगों को बहकाने की नहीं थी ।

मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है चूड़ियां ज्यादा खनखानाती है - नवजोत सिंह सिद्धू

बता दें कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गत 23 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बयान में दावा किया था कि पीएम मोदी की सरकार ने एक ऐसा नया कानून बनाया है जिसमें आदिवासियों को गोली मारने की इजाजत दी गई है । राहुल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था । इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने आयोग को यह भी बताया कि भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह एक राजनीतिक पार्टी के प्रमुख हैं और उसके स्टार प्रचारक भी हैं ।  राहुल ने कहा कि उनकी आलोचना मोदी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यों तक ही सीमित थी ।

PM मोदी LIVE - 84 दंगों पर राहुल के गुरू पित्रोदा बोले - 'हुआ सो हुआ' , यही है कांग्रेस का चरित्र - मानसिकता और इरादा


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र में लोकप्रिय भावनाओं की अभिव्यक्ति है और जब तक विचारों के स्वतंत्र प्रचार-प्रसार की अनुमित नहीं दी जाती है चुनाव का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी नीतियों की खामियों और खासियतों को जनता के सामने रखना और उन्हें उनपर निर्णय लेने के लिए कहना लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

इसी क्रम में राहुल गांधी ने कहा कि चुनावी रैलियों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा नेताओं द्वारा दिये गए कई बयानों का हवाला दिया, जिनमें कई नेताओं ने 'आपत्तिनजक' शब्दों का इस्तेमाल किया था।

TIMES पत्रिका ने मोदी को फिर अपने कवर पर छापा- विवादित उपाधी देते हुए लिखा - डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'

Todays Beets: