Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी राज्यसभा चुनाव Live- भाजपा की बड़ी चाल, अपने दो विधायकों से वोटिंग नहीं करवाकर अपने पक्ष में किए समीकरण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी राज्यसभा चुनाव Live- भाजपा की बड़ी चाल, अपने दो विधायकों से वोटिंग नहीं करवाकर अपने पक्ष में किए समीकरण

लखनऊ। यूपी की राज्यसभा सीटों पर पर शुक्रवार को जारी मतगणना के दौरान भाजपा ने एक बड़ी चाल चलते हुए विपक्षी दलों को चित करने की रणनीति बनाई है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा अपने दो विधायकों को इस मतगणना में वोटिंग नहीं करवाने जा रही है, जिसके चलते यूपी में सिर्फ 398 विधायक ही वोट डाल पाएंगे। ऐसी स्थिति में भाजपा को जीत के लिए 37 के बजाए 36 वोटों की ही जरूरत होगी, जिसे लेकर भाजपा समय आश्वस्त है। ऐसे में निर्दलीय विधायक राजा भैय्या के सपा के समर्थन में खड़े होने के बावजूद बसपा के उम्मीदवार का राज्यसभा का पत्ता कटता नजर आ रहा है। पहले राजा भैय्या के सपा के साथ आने पर और बसपा के उम्मीदवार के समर्थन में वोट डालने की खबरों के चलते बाजी बसपा के समर्थन में जाती दिख रही थी, लेकिन भाजपा की एक चाल के आगे अब सपा-बसपा का गठबंधन ढेर होता नजर आ रहा है। मतदान शाम 4 बजे तक होगा। 

6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों पर मतदान

बता दें कि शुक्रवार को 6 राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग हो रही है। इस दौरान यूपी में क्रॉस वोटिंग हुई , जहां बसपा के विधायक अनिल सिंह ने भाजपा को वोट दिया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा- मैं योगी जी को वोट दे रहा हूं। मैंने अंतरात्‍मा की की आवाज पर वोट दिया। 

यूपी से 10 सीटों पर मतदान


यूपी में 10 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, जिसमें अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रत्येक सीट को जीतने के लिए 37 विधायकों के मतों की आवश्यकता होती है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा की तरफ से एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतार दिया है, जिसके बाद राज्यसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक हो गया है। नाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया। बांदा जेल में बंद बसपा के विधायक मुख्‍तार अंसारी और फिरोजाबाद जेल में बंद सपा के विधायक हरिओम यादव राज्‍यसभा चुनाव में वोट देने पर रोक लगा दी है. अब दोनों पार्टियों का एक-एक वोट कम हो गया है। दोनों पार्टियों के लिए उपचुनाव के नतीजों के बाद ये चुनाव किसी अग्निपरिक्षा से कम नहीं है, क्योंकि एक बार फिर सपा और बसपा के गठबंधन की सियासी ताकत के मायनों को आंकने में ये चुनाव निर्णायक होगा और अगर 'क्रॉस वोटिंग' हुई तो विपक्ष के लिए मुसीबत बढ़ सकती है।

सपा ने जया बच्चन और बसपा ने भीमराव अंबेडकर को बनाया  उम्मीदवार

सपा ने अपनी मौजूदा राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को और बसपा ने भीमराव अंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है। बसपा उम्मीदवार को 47 विधायकों वाली सपा के शेष 10 विधायकों का समर्थन देने की पार्टी नेतृत्व ने पहले ही घोषणा कर दी है, लेकिन क्रॉस वोटिंग की आशंका के कारण बसपा प्रमुख मायावाती ने सपा नेतृत्व से बसपा उम्मीदवार को वोट देने वाले दस विधायकों की सूची मांगी है। 

Todays Beets: