Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक राम रहीम जेल में प्रतिदिन कमा रहा 20 रुपये, उगा रहा सब्जियां

अंग्वाल संवाददाता
हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक राम रहीम जेल में प्रतिदिन कमा रहा 20 रुपये, उगा रहा सब्जियां

चंडीगढ़। कभी अपने डेरे में एक राजा की तरह रहने वाला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों जेल में मजदूरों की तरह काम कर रहा है। जेल में उसे सब्जी उगाने के काम में लगाया गया है, जिसे 8 घंटे काम करने की मजदूरी मिलती है 20 रुपये। वह जेल में आम कैदी की तरह ही रह रहा है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि चंडीगढ़ जेल के डीजी केपी सिंह ने कहीं हैं। जेल में राम रहीम को वीआईपी सुविधाएं दिए जाने की बातों के बीच उन्होंने साफ किया कि राम रहीम को भी जेल में आम कैदियों की तरह रखा गया है। उसे किसी प्रकार की कोई भी खास सुविधा नहीं दी गई है। 

बता दें कि एक समय डेरा में उगने वाली सब्जियों को राम रहीम द्वारा छू भर देने से उसे हजारों लाखों रुपये में बेचा जाता था। ऐसे में जेल प्रशासन ने उसे सब्जी उगाने के काम में ही लगा दिया गया है। उसकी उगाई सब्जी कैदियों के लिए भोजन बनाने के काम मेें आएंगी। बता दें कि बलात्कार के आरोप में 20 साल कैद की सजा पाने वाले राम रहीम को लेकर पिछले दिनों कई खबरें सामने आ रही थी। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, जेल में भी राम रहीम के कई भक्त उसे विशेष सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं, जिसके चलते उसे जेल में कोई परेशानी नहीं है। इस सब के बीच चंडीगढ़ जेल के डीजी केपी सिंह ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने राम रहीम को मिल रही सुविधाओं की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राम रहीम जेल में आम कैदियों की तरह ही रह रहा है। 


जेल में उसे सब्जी उगाने का काम दिया गया है। वह दिन में 8 घंटे काम करेगा और इसके लिए उसे 20 रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं राम रहीम ने बात करने के लिए 10 नंबर दिए हैं। इन नंबरों में उनकी मां के नंबर की पुष्टि हुई है, हालांकि हनीप्रीत के किसी नंबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Todays Beets: