Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हनीप्रीत की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए राम रहीम समर्थक नई-नई लोकेशन बता भटका रहे जांच!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हनीप्रीत की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए राम रहीम समर्थक नई-नई लोकेशन बता भटका रहे जांच!

चंडीगढ़/ सिरसा/ पंचकुला । डेरा प्रुमख राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से उसकी राजदार और डेरा के प्रबंधन में दखल रखने वाली हनीप्रीत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कभी उसे राजस्थान में देखने के दावे किए जा रहे हैं तो कहीं उसके नेपाल भाग जाने के। मंगलवार को नेपाल में राम रहीम के प्रभाव वाले क्षेत्र में एक शख्स ने दावा किया कि उसे नेपाल के एक पेट्रोल पंप पर देखा गया है, हालांकि पेट्रोल पंप मालिक ने इन सब बातों को खारिज कर दिया। इस बीच आईजी लॉ एंड आर्डर एएस चावला ने भी हनीप्रीत के नेपाल में होने की सूचना से इंकार किया। इस सब के बीच कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को आशंका है कि राम रहीम के समर्थक हनीप्रीत को लेकर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, जिससे पुलिस इस सब में उलझी रहे और वह देश से बाहर भागने में सफल हो जाए। 

बता दें कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से हनीप्रीत फरार है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी किया जा चुका है। पंजाब-हरियाणा की लगभग हर गली को पुलिस और एसआईटी की टीमें खंगाल चुकी हैं। पंजाब-हरियाणा से लगे हर बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाए गए हैं। इस सब के बीच पिछले दिनों खबर आई कि उसे राजस्थान में देखा गया है। इस सब के चलते उसके पोस्टर पंजाब-हरियाणा समेत राजस्थान में चस्पा कर दिए गए, लेकिन हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं लगा। 

 

बाद में खबर आई की उसे नेपाल बॉर्डर के निकट देखा गया है, अभी पुलिस बॉर्डर के गांवों को खंगाल ही रही थी कि फिर एक खबर आई हनीप्रीत नेपाल में है और उसे तीन लोगों के साथ देखा गया है। हालांकि जिन इलाकों से ये सूचना आई, वो डेरा सच्चा सौदा और राम रहीम के अनुयायियों का है, जो नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान डेरा की ओर से मिली मदद के बाद अभिभूत हैं। हालांकि नेपाल में हनीप्रीत के पोस्टर से लेकर रेडियो पर उसको लेकर संदेश दिए जा रहे हैं, लेकिन भ्रमित करने वाली सूचनाओं का दौर जारी है। इस बीच मंगलवार को किसी ने बताया कि उसने हनीप्रीत को नेपाल के एक पेट्रोलपंप पर देखा है। वह तीन लोगों के साथ थी। हालांकि जब पड़ताल की गई तो इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया। 


 

इस सब के बीच आईजी लॉ एंड आर्डर एएस चावला ने भी हनीप्रीत के नेपाल में नहीं होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उसके पास एक ही पासपोर्ट है, जो अथॉरिटी के पास है। हालांकि इससे ज्यादा पूछने पर उन्होंने मामले की संवेदनशीलता और गोपनीयता का हवाला देते हुए कुछ नहीं कहा, लेकिन यह बात जोड़ी की हमारी जांच सही दिशा में है, हनीप्रीत और  आदित्य इंसां जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे। उन्होंने कहा कि डेरा चेयरपर्सन विपासना से एक बार फिर पूछताछ होगी। 

वहीं पुलिस के एक अन्य अफसर का कहना है कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि राम रहीम के समर्थक हनीप्रीत को बचाने के लिए कुछ भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। जिससे उसकी लोकेशन को लेकर कई तरह के भ्रम पैदा हो जाएं और वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे। हालांकि उसके नेपाल जाने की सूचनाएं मिली हैं, लेकिन आशंका है कि वह इतने कड़ी पड़ताल के समय में यहां से वहां जाने की हिम्मत नहीं दिखाएगी। हालांकि अभी भी डेरा के कुछ कट्टर समर्थक उसकी मदद कर सकते हैं।

Todays Beets: