Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुस्लिम भले ही हमें वोट नहीं देते पर हमने उन्हें समुचित सम्मान दिया - रविशंकर प्रसाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुस्लिम भले ही हमें वोट नहीं देते पर हमने उन्हें समुचित सम्मान दिया - रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के एक बयान के बाद विवाद गहरा गया है। माइंडमाइन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भले ही उन्हें मुलसमान वोट न देते हों लेकिन उनकी सरकार ने समुदाय के लोगों को समुचित सम्मान दिया है। हमारे 13 राज्यों में मुख्यमंत्री हैं। हम केंद्र की सत्ता में हैं और शासन चला रहे हैं। इस दौरान क्या कोई ऐसी बात सामने आई है कि हमने किसी मुसलमान को परेशान किया हो। बहरहाल, उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने उनके इस बयान को अपनी ही पार्टी में शामिल मुसमानों के लिए शर्मसान करने वाला करार दिया है। 

ये भी पढ़ें-जय श्रीराम के नारों के साथ मुस्लिम कारसेवकों ने कहा-कसम राम की खातें हैं मंदिर वहीं बनाएंगे

दिल्ली में आयोजित माइंडमाइन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से संस्कृति और बहुलता पर विकास के प्रभाव के संबंध में सवाल पूछे गए। इस दौरान उन्होंने कहा-हमारे 13 सीएम हैं और केंद्र की सत्ता में भी हम हैं। हम देश का शासन चला रहे हैं। क्या हमने उद्योग जगत का सेवा क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को परेशान किया है। क्या हमने उन्हें बर्खास्त किया है। भले ही हमें मुसलमानों के वोट नहीं मिलते लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं कि हमने उन्हें पूरा सम्मान दिया कि नहीं।उन्होंने कहा- बतौर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मैंने कई मुसलमान बहुल गांवों का दौरा किया है, जहां मुस्लिम युवक सामुदायिक सेवा केंद्र चलाते हैं। ये युवक इंटरनेट के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों की मदद करते हैं। 

ये भी पढ़ें-पति को तलाकशुदा पत्नी को देना होगा वेतन का 25 फीसदी बतौर गुजारा भत्ता - सुप्रीम कोर्ट

इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक को एंबुलेंस में बदलने वाले जलपाईगुड़ी के चाय बगान में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारी करीमुल हक को उसके अनुकरणीय काम के लिए चुने जाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, हमने कभी भी हक का धर्म नहीं देखा, न ही यह देखा कि वह हमें वोट करता है या नहीं। 


बहरहाल, रविशंकर प्रसाद के इन बयानों को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है। विपक्ष का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने ऐसा बयान देकर अपनी ही पार्टी में मौजूद मंत्रियों और नेताओं पर भी सवाल उठा दिए हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पार्टी प्रवक्ता शहनवाज़ हुसैन और विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर भाजपा में ही मौजूद हैं, बावजूद इस तरह की टिप्पणी करने की क्या जरूरत थी। विपक्षी नेताओं ने कहा कि क्या कानून मंत्री यह कहना चाहते हैं कि आम मुस्लिम के साथ उनकी पार्टी के ये नेता भी भाजपा को वोट नहीं देते। 

ये भी पढ़ें-प्रशासनिक अधिकारियों से बोले पीएम-कहीं आपका अनुभव आपके लिए बोझ तो नहीं बन रहा, आत्मचिंतन करें

विपक्षी नेताओं का कहना है कि नजमा हेपतुल्ला से लेकर शाजिया इल्मी तक तमाम मुस्लिम महिलाएं भाजपा के साथ जुड़कर भाजपा को मजबूत करने में जुटी हैं। ऐसे में कानून मंत्री का यह बयान क्या इन मुस्लिम नेताओं का अपमान नहीं है।

Todays Beets: