Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कानून मंत्री की कांग्रेस को दो टूक, अगर पार्टी इंसाफ-इंसानियत में भी राजनीति दिखाई देती है तो उसे समझाने का काम हमारा नहीं  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कानून मंत्री की कांग्रेस को दो टूक, अगर पार्टी इंसाफ-इंसानियत में भी राजनीति दिखाई देती है तो उसे समझाने का काम हमारा नहीं  

नई दिल्ली । मोदी कैबिनेट ने बुधवार को तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी। हालांकि सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को कोई लाभ नहीं पहुंचने वाला, वहीं भाजपा ने भी विपक्षी दलों के आरोपों पर अपना पक्ष रखा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को इंसाफ और इंसानियत में भी राजनीति दिखाई देती है तो उसे समझाने का काम हमारा नहीं है। भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष मुल्क में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के साथ नाइंसाफी हो रही थी। हमने उन्हें उनका हक दिलाने के लिए एक व्यवस्था बनाई है। हमने देशहित में यह कानून लाने की कवायद की है।

वोट बैंक के दबाव में है कांग्रेस 

कानून मंत्री ने अपने बयान में कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े हैं। हमने वोट-बैंक के दबाव में आकर कांग्रेस की तरह तीन तलाक बिल का विरोध नहीं किया है। जबकि कांग्रेस अपने वोट बैंक के दवाब में है। यही कारण रहा कि उन्होंने तीन तलाक बिल को समर्थन नहीं दिया । इस सब के बावजूद कैबिनेट ने आज तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दी है । 

भड़के नवजोत सिंह सिद्धू के कड़वे बोले- कहा- सुखबीर को मुंह का जुलाब हो गया है, मेरा मिजाज न बिगाड़े

अपराध संज्ञेय तभी जब शिकायत होगी


इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष मुल्क में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ नाइंसाफी हो रही थी । तीन तलाक को लेकर हमने जो व्यवस्थाएं देने की बात कही है, उसके तहत अपराध संज्ञेय तभी होगा, जब खुद पीड़ित महिला या उसके रिश्तेदार (खून के रिश्ते वाले या शादी के बाद वाले) शिकायत करेंगे । 

मोदी कैबिनेट ने तीन तलाक पर अध्यादेश को दी मंजूरी, अब राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

सोनिया-ममता-मायावती से अपील

इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से ध्यानार्थ कहा कि सोनिया जी यह तीन तलाक पर हमारा ये अध्यादेश देश की महिलाओं की भलाई के लिए लाया जा रहा है। हमारी यही अपील सोनिया गांधी के साथ ही मायावती और ममता बनर्जी से भी है कि राजनीति की चारदिवारी से ऊपर उठकर मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए साथ आएं।

गोवा में उठे सियासी तूफान का सामना करने के लिए मोर्चे पर उतरे शाह, कहा- हमारे पास संख्याबल

Todays Beets: