Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए नोटों के बाद RBI अब जारी करेगा 100 रुपये का सिक्का, जानें क्या हैं खूबियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए नोटों के बाद RBI अब जारी करेगा 100 रुपये का सिक्का, जानें क्या हैं खूबियां

नई दिल्ली । देश में नोटबंदी के बाद दो हजार, पांच सौ, 50 रुपये के नई नोट जारी करने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) अब 100 रुपये के नए सिक्के लाने की तैयारी कर रहा है। वित्त मंत्रालय ने नए नोटों के बाद जनता की छोटे नोटों और करेंसी की मांग के मद्देनजर देश में 100 और 5 रुपये के नए सिक्के जारी करने की अधिसूचना जारी की है। इन नए सिक्कों को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़े - बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से भारत में आएंगे नए 24 हजार नौकरियों के अवसर 

बता दें कि पिछले साल नोटबंदी के बाद जहां एक हजार और 500 और 200 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था वहीं दो हजार और पांच सौ के नए नोटों को बाजार में उतारा गया था। हालांकि छोटे नोटों की मांग के मद्देनजर सरकार ने हाल में 200 और 50 रुपये ने नए नोट भी जारी किए हैं। इसके बाद अब सरकार कुछ नए सिक्कों को लाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने अधिसूचना जारी कर 100 रुपये के नए सिक्के लाने की जानकारी दी है। 100 रुपए का नया सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा और वजन में यह 35 ग्राम का होगा। सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ बना होगा, इसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक तरफ 'भारत' और दूसरे तरफ 'इंडिया' लिखा होगा। 


ये भी पढ़े - रेयान के मालिकों की अग्रिम जमानत का विरोध करेंगे प्रद्युम्न के पिता , बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

जानकारी के अनुसार इस सिक्के में धातुओं के रूप में चांदी, तांबा, निकल और जिंक का मिश्रण होगा। वहीं 100 रुपये के इस नए सिक्के में अगले भाग में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुंह होगा। अब क्योंकि इन सिक्कों को डॉ. एमजी रामचंद्रन  की जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया जाएगा, ऐसे में  सिक्‍के की दूसरी तरह डॉ. एमजी रामचंद्रन की तस्वीर छपी होगी। वहीं 5 रुपये के नए सिक्के का आकार 23 मिलीमीटर होगा, जिसका वजन 6 ग्राम होगा। 

ये भी पढ़ें दीपावली पर पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया एक खास आदेश

Todays Beets: