Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंदी की मार झेल रही रीयल एस्टेट कंपनी का अनोखा प्लान, त्योहारी सीजन पर घर लेने पर मिलेंगी बंपर सुविधाएं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंदी की मार झेल रही रीयल एस्टेट कंपनी का अनोखा प्लान, त्योहारी सीजन पर घर लेने पर मिलेंगी बंपर सुविधाएं 

नई दिल्ली। लगातार मंदी की मार झेल रहे रीयल एस्टेट ने त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों को बड़ी सौगात देने का मन बनाया है। अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के दौरान कई बड़ी रीयल एस्टेट कंपनियां ग्राहकों को नए घर देने के साथ ही कई अन्य सुविधाएं मुफ्त में देने जा रहीं हैं। कंपनियां ग्राहकों को नो जीएसटी, फ्री पार्किंग के साथ ही घर में एसी, एलईडी टीवी और किचन की सुविधाएं देने का ऐलान कर रहीं हैं। 

गौरतलब है कि लगातार इमारतों के गिरने और ग्राहकों को समय पर घर नहीं देने के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट की सख्ती काफी बढ़ा दी थी। इसके बाद से ही इस क्षेत्र में काफी मंदी गई थी। इसके बाद से ही अब त्योहारी सीजन के आने से रीयल एस्टेट कंपनियां ग्राहकों को कई एक साथ कई सुविधाएं देकर उन्हें लुभाने की कोशिशों में जुट गई हैं। 

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- पीएम को हटाने के लिए ‘इंटरनेशनल महागठबंधन’ कर रहे


यहां बता दें कि एनसीआर के गौर अतुल्यम प्रोजेक्ट और गौर यमुना सिटी के ग्राहकों को यह ऑफर दिया जा रहा है। काबरा ग्रुप बिल्डर आसान किश्तों में पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है। इस दिवाली सुपरटेक दिल्ली-एनसीआर के घर खरीदारों को 3200 यूनिट्स का पजेशन देने की तैयारी कर रही है। वहीं होमक्राफ्ट एटीएस भी बुकिंग पर अपने ग्राहकों को तनिष्क, अरबन लैडर जैसी कंपनियों के कूपन गिफ्ट कर रहा है।

गौर करने वाली बात है कि मुंबई की कई कंपनियां तो ग्राहकों को आसान पेमेंट ऑप्शन, घर के साथ फर्नीचर और अप्लायंस और पजेशन से पहले जीरो फीसदी ईएमआई जैसी स्कीमें दे रहे हैं। आपको बता दें कि बिल्डरों ने साल 2017 में करीब 1 लाख 44 हजार घर ग्राहकों को सौंपा था जबकि इस साल इसकी संख्या बढ़कर 1 लाख 93 हजार तक पहुंच गई है। रीयल एस्टेट कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा घरों की डिलीवरी नोएडा में की गई है।

 

Todays Beets: