Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उपेंद्र कुशवाह ने सीट बंटवारे को लेकर ठुकराया भाजपा का प्रस्ताव, कहा- भाजपा सम्मानजक सीटें नहीं दे रही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उपेंद्र कुशवाह ने सीट बंटवारे को लेकर ठुकराया भाजपा का प्रस्ताव,  कहा- भाजपा सम्मानजक सीटें नहीं दे रही

पटना/नई दिल्ली । बिहार में एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा के सीट बंटवारे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं दे रही है। ऐसे में भाजपा को उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि वह एनडीए के सहयोगी दल होने के नाते उन्हें भी लोकसभा चुनावों में सम्मानजनक सीटें दें। हालांकि भाजपा अपने रुख पर अड़िग दिख रही है। पिछले दिनों भाजपा और जदयू अध्यक्षों के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे को लेकर आखिरी गणित सामने आया था, जिसमें रालोसपा के हिस्से मात्र 1 सीट की बात सामने आई थी। हालांकि बाद में भाजपा के आला नेताओँ के मनाने पर कुशवाह ने भाजपा को नवंबर अंत तक अपना फैसला बदलने के लिए कहा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए के दलों के बीच गतिरोध की खबरें पिछले कुछ समय से आ रही हैं। कभी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी बागी तेवर में नजर आई तो कभी रालोसपा के उपेंद्र कुशवाह ने अपने लिए सम्मानजनक सीटों का मुद्दा रखा। यहा तक कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और उनके साथी नेताओँ ने पार्टी के लिए 40 में से 25 सीटों की मांग की थी। 

पहाड़ी राज्यों पर छाया 'सफेद खतरा' , भारी बर्फबारी के चलते बोझ से दरक सकती हैं कमजोर हो चुकी पहाड़ियां

इस सब के बाद भाजपा का अपने सहयोगी दलों के साथ बैठकों का दौर चला। पिछले दिनों खबर आई कि भाजपा और जदयू समान सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। इसके बाद शेष सीटें पासवान की पार्टी और उपेंद्र कुशवाह के दल को देने की बात कहीं गईं। लेकिन जब सीटों का गणित सामने आया तो कहा गया कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से 17-17 सीटों पर भाजपा जदयू के हिस्से आएंगे जबकि 5 सीटें लोसपा के पास और 1 सीट रालोसपा को मिलने जा रही है। 


जाकिर मूसा का गैंग राजस्थान में चुनावी रैलियों को बना सकता है निशाना , खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट

इस मुद्दे पर पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाह को दिल्ली बुलाया था , लेकिन नाराज उपेंद्र कुशवाह ने दिल्ली आने से मना कर दिया। बाद में वह दिल्ली आकर अमित शाह से मिले लेकिन सीटों पर बात नहीं बनी। 

ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई एयरलाइंस की सिक्योरिटी मैनेजर ने की खुदकुशी, गेस्ट हाउस के कमरे मे लटका मिला शव 

बहरहाल, अब खबर है कि उपेंद्र कुशवाह भाजपा के सीट बंटवारे से नाराज हैं और उन्होंने खुलकर भाजपा को अल्टीमेटम दे दिया है। उनका कहना है कि भाजपा ने उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं दी ।

Todays Beets: