Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Live: मोदी-नेतन्याहू ने लिखी दोस्ती की नई इबारत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक किया रोड शो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Live: मोदी-नेतन्याहू ने लिखी दोस्ती की नई इबारत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक किया रोड शो

नई दिल्ली। भारत और इजरायल के प्रधानमंत्रियों के बीच दोस्ती की अनोखी मिसाल बुधवार को देखने को मिली। पीएम नरेन्द्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गुजरात दौरे पर हैं। दोनों देशों के नेता अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक रोड शो करते हुए पहुंचेंगे। यहां बता दें कि यह दूसरा मौका है जब पीएम मोदी किसी विदेशी प्रधानमंत्री के साथ रोड शो किया। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी पीएम ने रोड शो किया था। बता दें कि दोनों देश के प्रधानमंत्री आज इंडो-इजरायल एग्रीकल्चर सेंटर भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस रोड शो के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी सारा भारतीय परिधान में नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अहमदाबाद पहुंचने पर पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे का जोरदार स्वागत किया।

कृषि सेंटर का भी उद्घाटन

गौरतलब है कि हवाई अड्डे से गांधी आश्रम तक होने वाले रोड शो के रास्ते पर 40 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर भारत के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक नृत्यों का मंचन किया जाएगा। इस दौरान दोनों ही प्रधानमंत्री खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ेंगे। बता दें कि रोड शो के बाद दोनों प्रधानमंत्री अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित icreate संस्था का उद्धाटन करेंगे। साथ ही इजरायली टेक्नोलॉजी की मदद से चल रहे वेजिटेबल रिर्सच सेन्टर का भी दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें - आतंकवाद पर सेना प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- आतंक को खत्म करने के साथ उन्हें समर्थन देने वाले देश...

छात्रों ने किया स्वागत


बता दें कि दोनों का रोड शो सुरक्षा कारणों के चलते खुली जीप में न होकर बंद कार के बीच हुई। सड़क के किनारे बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों और लोगों ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया। 

बापू को श्रद्धांजलि

गांधी आश्रम पहुंचने पर खादी के सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने गांधी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी। नेतन्याहू ने चरखा भी चलाया। पीएम मोदी ने खुद नेतन्याहू और उनकी पत्नी को एक गाइड के तौर पर पूरे आश्रम की जानकारी दी। गांधी आश्रम के हृदय कंुज में दोनों जमीन पर बैठकर थोड़ी देर तक बातें कीं। गांधीजी को श्रद्धांजलि देने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया। इजरायली प्रधानमंत्री ने समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाली जीप भी भारत को उपहार के तौर पर दिया।

 

Todays Beets: