Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई पर मारपीट—लूटपाट का मामला दर्ज, महिलाओं को हक ​दिलाने के लिए जानी जाती हैं तृप्ति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई पर मारपीट—लूटपाट का मामला दर्ज, महिलाओं को हक ​दिलाने के लिए जानी जाती हैं तृप्ति

पुणे।

महिलाओं के हक को लेकर लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई और उनके पति पर एक व्यक्ति ने मारपीट और लूटपाट सहित जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाला व्यक्ति दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है। इस शिकायत के बाद पुणे की हिंजवाड़ी पुलिस ने तृप्ति सहित 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें— सुखोई—30 विमान हादसे में शहीद पायलट के पिता ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की हादसे की जांच की मांग

हिंजवाड़ी पुलिस के अनुसार, तृप्ति के खिलाफ विजय मकासरे नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि 27 जून की सुबह जब विजय मकासरे अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकला तभी तृप्ति देसाई, उनके पति प्रशांत देसाई समेत 6 लोगों ने विजय की कार को रोका और डंडे व रॉड से उसकी पिटाई करने लगे। पुलिस ने बताया कि विजय ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रशांत देसाई ने उसके गले से सोने की चेन खींच ली साथ ही उनके 27 हजार रुपए भी लूट लिए। इसके बाद तृप्ति ने धमकी दी अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसा देगी साथ ही जातिसूचक टिप्पणी भी की। हालांकि तृप्ति देसाई ने इन सभी आरोपों से इनकार ​किया है और कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है।

ये भी पढ़ें— RBI के नए दिशानिर्देश किए जारी ऑनलाइन फ्रॉड का पैसा होगा वापस, ये होंगी शर्तें 


कौन हैं तृप्ति देसाई?

तृप्ति देसाई पुणे स्थित भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर और हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के पीछे तृप्ति का बहुत बड़ा योगदान है। तृप्ति समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने नासिक के त्रयंबकेश्वर, कपालेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के लिए भी आंदोलन किया था।

 

 

Todays Beets: