Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार कांग्रेस के सम्मेलन में हुआ हंगामा-मारपीट, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार कांग्रेस के सम्मेलन में हुआ हंगामा-मारपीट, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

पटना । बिहार कांग्रेस में फूट की खबरें अभी तक दबकर आ रही थीं लेकिन सोमवार को फूट खुलकर सामने आ गईं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने संबंधी प्रस्ताव को पास करने के लिए राज्य प्रतिनिधियों के लिए के सोमवार को एक सम्मेलन बुलाया गया था। इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके चलते जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने बिहार के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ धक्का-मुक्की की। कई कांग्रेसी नेता एक दूसरे से मारपीट करते भी दिखे। हंगामा के बीच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। हंगामे और तनाव को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस छावनी में बदल दिया।

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने सोमवार को राज्य प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें बिहार के लिए अध्यक्ष चुनने के साथ ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए प्रस्ताव को पास करने का मुद्दा रखा गया। खबरों के अनुसार, अभी बैठक शुरू ही हुई थी कि बैठक में आए नेता दो गुटों में बंटते दिखे। एक गुट अशोक चौधरी का दिखा तो दूसरा उनके विरोधियों का। 


असल में अशोक चौधरी को हटाकर कादरी को पार्टी की प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद से ही घमासान मचा हुआ है। इसी बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया गया था। इस दौरान सदाकत आश्रम के अंदर व बाहर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के साथ धक्का-मुक्की हुई। इतना ही नहीं कुछ नेताओं ने उनके समर्थकों के कपड़े तक फाड़ दिए। 

हंगामा बढ़ता देख प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पुलिस छावनी में बदल गया। खबर है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई।  कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रवेश द्वार पर रोक लगाये जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए।  

Todays Beets: