Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत के पुराने दोस्त रूस ने NSG मुद्दे पर चीन-पाकिस्तान को दिया झटका, भारत से पुरानी दोस्ती निभाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत के पुराने दोस्त रूस ने NSG मुद्दे पर चीन-पाकिस्तान को दिया झटका, भारत से पुरानी दोस्ती निभाई

नई दिल्ली । भारत के पुराने दोस्त रूस ने एक बार फिर अपनी दोस्ती को साबित करते हुए चीन और पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानी एनएसजी सदस्य के रूप में भारत की दावेदारी पर मास्को की ओर से बयान आया है कि एनएसजी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को पाकिस्तान के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। इस मुद्दे पर रूस विभिन्न स्तर पर चीन के साथ बातचीत कर रहा है। मास्को का यह रुख ऐसे समय में आया है कि एनएसजी में भारत की सदस्या का चीन लंबे समय से विरोध करता आ रहा है। रूस ने भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। 

ये भी पढ़ें- 

रूसी उप विदेश मंत्री के बयान से चर्चाएं गर्म

बता दें कि रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ बुधवार को मुलाकात की। विदेश सचिव जयशंकर से मुलाकात के बाद रयाबकोव ने कहा, एनएसजी सदस्यता की दावेदारी के लिए पाकिस्तान के आवेदन पर कोई सर्वसम्मति नहीं है और इसे भारत की दावेदारी के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। खास बात यह है कि यह पहला मौका है जब रूस के किसी वरिष्ठ राजनेता ने सार्वजनिक रूप से दो मामलों को एक साथ जोड़ने पर प्रतिक्रिया दी हो। रूस के उप विदेश मंत्री ने कहा- हम इस मसले की जटिलताओं से परिचित हैं, लेकिन हम उन देशों की तरह नहीं जो केवल बात करते हैं। हम वास्तविक रूप से कोशिश कर रहे हैं। हम इस मुद्दे पर चीन के साथ विभिन्न स्तर पर बात कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले में अड़ंगा न डालें, जामा मस्जिद भी जमुना देवी का मंदिर था, ...फिर हम उनपर डेरा डालेंगे- विनय कटियार

पाकिस्तान के साथ कोई छिपा एजेंडा नहीं

हालांकि इस दौरान रूसी डिप्लोमेट ने यह स्वीकार किया कि रूस पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में जुटा हुआ है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लामाबाद के साथ संबंधों में रूस का कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। उप विदेश मंत्री रयाबकोव ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि दुनिया में किसी भी देश के साथ रूस के संबंध भारत के साथ रिश्तों की कीमत पर नहीं बनेंगे।


ये भी पढ़ें- अब येरूशलम होगी इजरायल की राजधानी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी मान्यता

चीन कसौटी तय किए जाने के पक्ष में

बता दें कि 48 सदस्यों वाले एनएसजी ग्रुप के विस्तार के लिए चीन चाहता है कि इसके लिए एक कसौटी तय की जाए। एनएसजी समूह में सदस्या के लिए मेरिट के आधार पर किसी भी नए देश को सदस्यता दी जाए। असल में एनएसजी ग्रुप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परमाणु व्यापार को नियंत्रित करती है. भारत अपनी दावेदारी के मुकाबले चीन के इस विरोध को पाकिस्तान के पक्ष में मानता है।  चीन भारत को मेरिट के आधार पर एनएसजी की सदस्यता देने का विरोध कर रहा है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान के राजसमंद में लव-जेहाद के नाम पर दरिंदगी, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश 

चीन को समझाने की जिम्मेदारी रूस की

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने एक बयान में कहा था कि एनएसजी के मुद्दे पर चीन को मनाने के लिए रूस संपर्क किया है। हालांकि मास्को का ऐसा मानना है कि जब तक सभी देश इस बारे में प्रयास नहीं करते हैं, तब तक चीन मानने को तैयार नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- भीम और यूपीआई एप से करें टिकट बुक और पाएं मुफ्त में यात्रा करने का अवसर, रेलवे ने निकाली नई स्कीम

Todays Beets: