Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डरे सहमे बच्चे रेयान स्कूल पहुंचे, बोले-स्कूल के बाथरूम में नहीं जाएंगे

अंग्वाल संवाददाता
डरे सहमे बच्चे रेयान स्कूल पहुंचे, बोले-स्कूल के बाथरूम में नहीं जाएंगे

गुरुग्राम । रेयान इंटरनेशन स्कूल की सभी ब्रांच सोमवार को खुल गईं। 8 सितंबर को सोहना रोड स्थित स्कूल की ब्रांच में प्रदुमन की हत्या के 17 दिन बाद अच्छी संख्या में बच्चों ने स्कूल का रुक किया, लेकिन इस दौरान बच्चे डरे सहमे नजर आए। बच्चों ने कहा कि वह स्कूल के बाथरूम में नहीं जाएंगे। उन्हें डर लग रहा है, लेकिन पढ़ना भी जरूरी है, इसलिए स्कूल आना पड़ रहा है। वहीं हरियाणा सरकार इन दिनों स्कूल के प्रबंधन की भूमिका में आ गया है, जिसने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर, स्कूल की दीवारों के ऊपर कटीलें तारों की फेंसिंग की है। सामने आया है कि डरे हुए बच्चों के डर को कम करने के लिए स्कूल के टीचर बच्चों को ग्रुप में बाथरूम भेजेंगी।


बता दें कि गत 8 सितंबर को सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र प्रदुमन की स्कूल के बाथरूम में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के आरोप में स्कूल की बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआत में तो उसने अपना जुर्म कबूल किया था लेकिन अब उसने अपना बयान पलटते हुए कहा है कि उसने छात्र की हत्या नहीं की पुलिस की मार के डर से उसने गुनाह कबूला था। ऐसे में बच्चों और परिजनों के मन में शंका बरकरार है कि आखिर स्कूल में प्रदुमन की हत्या क्यों और कैसे हुई। इस सब के बीच पिछले 17 दिनों तक स्कूल लगभग बंद ही रहा। एक दिन स्कूल खुला था लेकिन बच्चे नाममात्र ही आए। 

अब सोमावर सुबह फिर से स्कूल खुल गया है, लेकिन बच्चे सहमे हुए हैं। स्कूल के गेट पर अपने बच्चों को छोड़ने आए कई परिजन खुद सहमे हुए से नजर आए। कुछ लोग अपने रोते हुए बच्चों को समझाते दिखे, तो कुछ बड़े छात्र घबराहट के बीच कहते दिखे की पढ़ाई भी जरूरी है। स्कूल के गेट पर मौजूद एक छात्र ने कहा कि अब वह स्कूल के बाथरूम में नहीं जाएगा, वहीं एक अभिभावक ने कहा कि प्रदुमन हत्याकांड के बाद से बच्चे घर में तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। हमें भी समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कैसे समझाएं। वहीं खबर है कि बच्चों के डर को कम करने के लिए स्कूल की टीचर बच्चों की काउंसलिंग करेंगी साथ ही अभी उनके डर को देखते हुए इन बच्चों को समूह में बाथरूम भेजा जाएगा। 

Todays Beets: