Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेहान हत्याकांड - स्कूल टीचर ने घर आकर कहा-प्रदुमन ने ब्लू व्हेल के चक्कर में की है खुदकुशी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेहान हत्याकांड - स्कूल टीचर ने घर आकर कहा-प्रदुमन ने ब्लू व्हेल के चक्कर में की है खुदकुशी

गुरुग्राम । सोहना स्थित रेहान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय प्रदुमन की हत्या के मामले को लेकर अब स्कूल प्रशासन की ओर से एक ओर बड़ी लापरवाही सामने आई है। मारे गए बच्चे की मां ज्योति ठाकुर ने कहा कि एक ओर उनका बच्चा स्कूल में किसी साजिश का शिकार हो गया और स्कूल की एक टीचर घर आकर कहती है कि उनके बच्चे ने इन दिनों सुर्खियों में आए ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के चलते खुदकुशी की है, जैसे की अन्य राज्यों में भी बच्चे इस तरह की हरकत कर रहे हैं। प्रदुमन की मां ज्योति का कहना है -'इस मामले में सच छिपाया जा रहा है। उनका कहना है कि मेरा बच्चा तो बस से जाता भी नहीं था, ऐसे में उसका कंडक्टर से क्या लेना देना, न ही वह कंडक्टर को पहचानता था। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और रेयान के सभी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इनके स्कूलों में बच्चों की मौत होती है।' वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर स्कूल प्रशासन ने कारेवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। 

अपने 7 वर्षीय बच्चे को खोने वाली मां ज्योति का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने इस मामले में खासी लापरवाही बरती है। पहले तो बच्चे के बाथरूम में बाहरी ड्राइवर-कंडक्टर को कैसे जाने दिया। स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते ही वह चाकू लेकर वहां मौजूद था। मेरे बच्चे ने वहां कुछ ऐसा देखा, जिसके चलते उसे चुप करने के लिए उसकी हत्या कर दी गई है। इस दौरान ज्योति ने स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल इस मामले को दबा रही हैं और इस मामले को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रही है।


जब ज्योति से पूछा गया कि क्या स्कूल प्रशासन या स्टाफ की ओर से कोई सांत्वना देना उनके पास पहुंचा। ज्योति ने कहा- एक टीचर आई थीं, जो कह रही थी कि उनके बच्चे ने ऑनलाइन खेल ब्लू व्हेल के चलते आत्महत्या की है। एक ओर तो हमारा बच्चा मार दिया गया और ऊपर से घर आकर इस तरह की बात कहकर मामले को दूसरी ओर ले जाने का प्रयास कर रहा है।  

Todays Beets: