Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी-बिहार के लोग पलायन को मजबूर, कांग्रेसी नेता संजय निरुपम की मोदी को धमकी-याद रखें एक दिन वाराणसी जाना है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी-बिहार के लोग पलायन को मजबूर, कांग्रेसी नेता संजय निरुपम की मोदी को धमकी-याद रखें एक दिन वाराणसी जाना है

नई दिल्ली । उत्तर भारतीयों को लेकर एक बार फिर से सियायत में गरमा-गर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ खराब व्यवहार की खबरों के बाद अब गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट की खबरें हैं। यूपी-बिहार के लोगों को वापस अपने घर जाने की धमकी दी जा रही है। इस सब के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के खिलाफ हल्ला बोलते हुए धमकी भरे लहजे में कहा है कि वे याद रखें एक दिन उन्हें भी वाराणसी जाना है। निरुपम ने इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट भी किया है, इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला था। 

यूपी-बिहार के लोगों पर हमले की खबरें

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से गुजरात के विभिन्न जिलों में मजदूरी करने वाले यूपी-बिहार के कामगारों पर हमले की खबरें आई हैं। बड़ी संख्या में लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार , गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की एक बच्ची से रेप की खबर आई थी, जिसकी जांच में बिहार का एक 20 वर्षीय युवक आरोपी के रूप में सामने आया है। स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बिहार समेत यूपी के लोगों पर हमले करने शुरू कर दिए। पुलिस ने ऐसा करने वाले करीब 350 लोगों को हिरासत में लिया है। इस सब के बीच यूपी-बिहार के लोगों को राज्य छोड़कर चले जाने को कहा जा रहा है, ऐसा न करने की सूरत में उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

अब ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएंगे मराठा नेता, क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने में जुटे

क्या बोले थे संजय निरुपम


इस घटनाक्रम के बीच गत रविवार मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने एक कार्यक्रम में कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार कर भगाया जा रहा है तो एक दिन उन्हें भी वाराणसी जाना है, ये याद रखना। वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम बनाया था।

 

इसके साथ ही संजय निरुपम ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने गुजरात डीजीपी के बयान को भी झूठा करार दिया है। निरुपम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- गुजरात के डीजीपी कहते हैं कि उत्तर भारतीय त्योहार मनाने घर जा रहे हैं और उन पर कोई दबाव नहीं है, लेकिन ये एक बड़ा झूठ है, दीवाली और छठ की छुट्टियां एक महीने के बाद शुरू होती हैं अभी नहीं, भाजपा इन्हें भागने पर मजबूर कर रही है। इस सबके लिए कांग्रेस के विधायकों को बदनाम कर रही है, मोदी जी इस राजनीति को बंद करें।

सुप्रीम कोर्ट में AAP सांसद का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोले, राफेल सौदे को रद्द करने UPA शासनकाल के सौदे को बहाल करने की मांग

Todays Beets: