Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ भी अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उनके कोर्ट में पेश न होने के बाद अपने सशर्त चुनाव लड़ने देने के आदेश को वापस ले लिया है। शीर्ष कोर्ट ने पिछले सप्ताह उन्हें 25 जुलाई को प्रस्तावित आम चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी जिसके बाद उन्होंने उत्तरी चित्राल जिले से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बताया जा रहा है कि जनरल परवेज मुशर्रफ कई मामलों मंे वांछित हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भी पनामा लीक मामले में फंसने के बाद आजीवन किसी भी चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहरा दिया था। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने जनरल परवेज मुशर्रफ को सशर्त चुनाव लड़ने की इजाजत दी थी जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के उत्तरी चित्राल इलाके से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को पेश होने को कहा था जिसमें उन्हें आजीवन अयोग्य नहीं ठहराए जाने से जुड़े दस्तावेज पेश करने थे। 

ये भी पढ़ें - भारतीय मूल की ‘दिव्या’ ने मनवाया अपने हुनर का लोहा, बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपन...


यहां बता दें कि मुशर्रफ के कोर्ट में पेश नहीं होने पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में पेश नहीं होने के बाद कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए दी गई सशर्त अनुमति आज वापस ले ली। उनके वकील कमर अफजल ने अदालत को बताया कि मुशर्रफ (74) का लौटना निर्धारित था लेकिन उनके लिए तुरंत आना संभव नहीं था। अफजल ने कहा, 'मैंने मुशर्रफ से बात की है, वह और समय चाहते हैं। वह पाकिस्तान आने की योजना बना रहे है लेकिन ईद की छुट्टियों और बीमारी के कारण, वह तुरंत यात्रा नहीं कर सकते हैं।’

मुशर्रफ के वकील की दलील के बाद मुख्य न्यायाधीश ने अनिश्चितकाल के लिए सुनवाई स्थगित कर दी और कहा कि अब अगली सुनवाई याचिकाकर्ता के तैयार होने के बाद ही की जाएगी। हालांकि उन्होंने जनरल मुशर्रफ को चुनाव लड़ने के सशर्त आदेश को वापस लेने के आदेश दिए हैं।  

Todays Beets: