Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीएसएफ में चयनित 57 फीसदी अफसर नहीं चाहते नौकरी ज्वॉइन करना, खाली पड़़े सैकड़ों पद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीएसएफ में चयनित 57 फीसदी अफसर नहीं चाहते नौकरी ज्वॉइन करना, खाली पड़़े सैकड़ों पद

नई दिल्ली।बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित 57 फीसदी अफसरों ने नौकरी ज्वॉइन करने से मना कर दिया है। खबरों के अनुसार, 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में 28 लोग बीएसएफ के लिए चयनित हुए थे। इन्हें 2017 में बतौर असिस्टेंड कमांडेंटज्वॉइन करना था, लेकिन इनमें से 16 से नौकरी करने से इनकार कर दियार। यह पहली बार नहीं है, जब अफसरों ने नौकरी करने से इनकार कर दिया हो। इससे पहले 2013 में 110 में से 69 ने ही फोर्स ज्वॉइन की थी। इनमें से 15 लोग ट्रेनिंग के दौरान छोड़कर चले गए थे।  वहीं 2014 में 31 लोगों में से केवल 17 ने ही नौकरी ज्वॉइन की थी।

बता दें कि बीएसएफ मे पहले से ही करीब 10 फीसदी पद खाली पड़े हैं। बीएसएफ में असिस्टेंड कमांडेंट के 5309 पद मंजूर हैं, इनमें से 522 खाली पड़े हैं।

कठिनाई की वजह से छोड़ रहे नौकरी


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जैसी फोर्स में पोस्टिंग दूरस्थ जगहों पर होती है, इसलिए लोग इन्हें ज्वॉइन करने से कतराते हैं। वहीं नौकरी से मना करने वाले एक युवक ने बताया कि वह सीआईएसपु में जाना चाहते हैं। अगर उसमें सिलेक्शन होता, तो वह उसे जरूर ज्वॉइन कर लेते,  क्योंकि उसमें शहर में पोस्टिंग होती है और आगे की पढ़ाई में  आसानी होती है। वहीं एक अन्य युवक ने कहा कि बीएसएफ में प्रमोशन आसानी से नहीं मिलता, इसलिए उन्होंने इसे ज्वॉइन नहीं किया।

 

Todays Beets: