Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल के अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में बगावत, शहजाद पूनावाला ने पूछा-जब परिणाम पता है तो चुनाव क्यों?

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल के अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी में बगावत, शहजाद पूनावाला ने पूछा-जब परिणाम पता है तो चुनाव क्यों?

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर उठने लगे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने से पहले एक ट्वीट कर लिखा है कि यह चुनाव नहीं बल्कि चयन है। पूनावाला ने अपने ट्वीट में पूरी प्रक्रिया को राहुल गांधी के पक्ष में बताते हुए आरोप लगाया है कि यह वह गांधी परिवार के हैं इसलिए अध्यक्ष बनेंगे। बता दें कि खबरों के अनुसार राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की तैयारी जोरों पर है और ऐसी संभावना है कि 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले हैं। 

चुनाव क्यों हो रहा?

गौरतलब है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बनने वाले हैं। इसके लिए पार्टी नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बता दें कि इतने सालों के बाद अचानक ही पार्टी के अंदर से ही वंशवाद के विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नामांकन से पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस के युवा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर सवाल उठाया है। पूनावाला ने कहा कि यह चुनाव फिक्स है, इसमें वोटिंग का पैमाना चापलूसी  और वफादारी है, जब परिणाम पता है तो चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर दागा दूसरा सवाल, पूछा-गुजरात का कर्ज 9 हजार करोड़ से बढ़कर 2...


 

भाई ने तोड़ा नाता

बता दें कि शहजाद ने कहा कि ‘‘मैं ऐसा मुद्दा उठा रहा हूं जो मुझे भरोसा है पार्टी में कोई और नहीं उठाने की कुवत नहीं रखता। मेरी समझ मुझे वंशवाद पर और चुप रहने नहीं दे रही।’’ इसमें उन्होंने अपने भाई तहसीन पूनावाला को भी टैग किया है। बता दें कि तहसीन पूनावाला सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा के बहनोई हैं। शहजाद के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तहसीन ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘‘मैं यह जानकर आश्चर्य हूं कि शहजाद ने यह सब तब किया जब कांग्रेस गुजरात में जीतने जा रही है। मैं उनसे राजनीतिक रूप से सारे संबंध खत्म करने की घोषणा करता हूं। कांग्रेस, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहती है।’’

Todays Beets: