Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शशांक मनोहर निर्विरोध चुने गए आईसीसी के चेयरमैन, अगले 2 सालों तक संभालेंगे जिम्मेदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शशांक मनोहर निर्विरोध चुने गए आईसीसी के चेयरमैन, अगले 2 सालों तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बन गए हैं। उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया है। बता दें कि शशांक मनोहर को साल 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था और अब निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वह अगले 2 सालों तक इस पद की जिम्मेदारी संभालना जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि आईसीसी के अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया के अनुसार, आईसीसी निदेशकों में से प्रत्येक को एक उम्मीदवार को नामित करने की अनुमति होती है। उम्मीदवार वर्तमान या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए। जिस नामित को 2 या इससे अधिक निदेशकों का समर्थन मिलता है वह चुनाव लड़ने के योग्य माना जाता है।

ये भी पढ़ें - निशानेबाज हिना सिद्धू ने एक फिर दिखाया अपना दम, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड


यहां गौर करने वाली बात है कि शशांक मनोहर के मामले में यह स्थिति बिल्कुल अलग बनी और नामित किए जाने वाले वह अकेले उम्मीदवार बने। चुनाव प्रक्रिया को देख रहे ऑडिट कमेटी के चेयरमैन एडवर्ड क्विनलैन ने प्रक्रिया पूर्ण होने और मनोहर के सफल उम्मीदवार होने की घोषणा की। बताया जा रहा है कि मनोहर का आईसीसी अध्यक्ष बनना कोलकाता बैठक में ही तय हो गया था क्योंकि किसी ने उनका विरोध नहीं किया था। 

बता दें कि शशांक मनोहर ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण सुधार किए थे, उन्होंने 2014 के प्रस्ताव को पलट दिया था। संशोधित शासन ढांचा लागू किया, जिसमें आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति भी शामिल है। दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने पर शशांक मनोहर ने आईसीसी के सभी निदेशकों का आभार जताया है। 

 

Todays Beets: