Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मायावती के बंगले पर शिवपाल सिंह यादव का 'कब्जा', योगी सरकार की ‘रणनीति’ से अपने-पराये सब सकते में

अंग्वाल संवाददाता
मायावती के बंगले पर शिवपाल सिंह यादव का

लखनऊ । कभी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह ने आखिरकार सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री रही मायावती के बंगले पर ‘कब्जा’ कर लिया है। असल में योगी सरकार ने शिवपाल सिंह को वह बंगला दिया है, जो पहले मायावती के पास हुआ करता था। बुधवार को शिवपाल सिंह यादव ने अपने इस नए आवास में प्रवेश कर लिया है। यूपी की योग सरकार ने लखनऊ के इस सबसे आलीशान बंगले को शिवपाल सिंह को तब आवंटित किया है जब उन्होंने सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा नाम से अलग पार्टी बना ली है। शिवपाल पर योगी सरकार के इस फैसले को राजनीतिक गलियारों में आने वाले चुनावों के मद्देनजर एक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि शिवपाल को यह बंगला दिए जाने के बाद सूबे में पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओँ ने विरोधी सुर लगाए हैं।

योगी से संबंध हुए मधुर

असल में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से संबंध बिगड़ने के बाद सूबे में योगी सरकार आने के बाद से शिवपाल सिहं यादव के संबंध सीएम योगी आदित्यनाथ से मधुर बताए जा रहे हैं। योगी और शिवपाल यादव के बीच मधुर संबंधों की बानगी केवल उन्हें मायावती का आलीशान बंगला आवंटित करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पिछले दिनों शिवपाल की सिफारिश पर उनके एक रिश्तेदार अफसर के कॉडर में भी बदलाव किया गया था।

विक्रमादित्य मार्ग पर है अपना बंगला

असल में शिवपाल सिंह यादव का लखनऊ में ही विक्रमादित्य मार्ग पर अपना आवास है। इसके अलावा रॉयल होटल में विधायक के रूप में उन्हें एक आवास अलग से आवंटित है। इस सब के बावजूद उन्हें पूर्व में मायावती को आवंटित बंगला देना कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित कदम कहा जा रहा है।


अपने मंत्री को नहीं दिया था बंगला

बता दें कि पूर्व में मायावती को आवंटित इस आलीशान बंगले के लिए पहले योगी सरकार के कई मंत्रियों ने इच्छा जताई थी। एक मंत्री ने तो पत्र लिखकर बकायदा उन्हें यह बंगला दिए जाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें यह बंगला नहीं दिया गया था। हालांकि मंत्री की इच्छा वाले इस पत्र के वायरल हो जाने के बाद मंत्री जी का सपना धरा का धरा रह गया था।

शिवपाल बोले-5 बार का विधायक हूं

जानकारी के मुताबिक, अपने लिए बड़े बंगले का पक्ष रखते हुए शिवपाल सिंह ने कहा था कि वो 5 बार के विधायक हैं और उन्हें टाइप 6 बंगले की जरूरत है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक मुझे थ्रेट है। मैंने बड़े बंगले की मांग की थी इसलिए मुझे यह बंगला आवंटित हुआ है। मुझे मेरिट के आधार पर योगी सरकार ने यह बंगला दिया है।

 

Todays Beets: