Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत में भी बुर्के पर प्रतिबंध की उठी मांग , शिवसेना ने पीएम से की अपील - भाजपा के भीतर इस मुद्दे को लेकर दो राय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में भी बुर्के पर प्रतिबंध की उठी मांग , शिवसेना ने पीएम से की अपील - भाजपा के भीतर इस मुद्दे को लेकर दो राय

नई दिल्ली । श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद वहां की सरकार ने बुर्के और नकाब पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है । इस सब के बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशहित में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शिवसेना ने केंद्र सरकार की तीन तलाक मुद्दे पर रुख की तारीफ करने के साथ ही अपील की है कि बुर्के और नकाब पर बैन लगाए जाएं । भाजपा ने शिवसेना की इस मांग का विरोध किया है। जबकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शिवसेना की इस मांग के समर्थन में खड़ी हो गई हैं। बहरहाल, यह मुद्दा ऐसे समय में उठा है जब पीएम मोदी बुधवार को अयोध्या में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।

क्या कहा शिवसेना ने...

बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिसके बाद भारत में भी इस पर प्रतिबंध की मांग उठी है । इस मांग को महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी का समर्थन मिला और उन्होंने पीएम मोदी से देशहित में बुर्का और नकाब पर बैन लगाने की मांग कर डाली है । शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है, 'मौजूदा सरकार ने ‘ट्रिपल तलाक’ के खिलाफ कानून बनाकर पीड़ित मुस्लिम महिलाओं का शोषण आदि रोक दिया है। यह स्वीकार है लेकिन भीषण बम विस्फोट के बाद श्रीलंका में बुर्का और नकाब सहित चेहरा ढंकनेवाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हम इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी को भी श्रीलंका के राष्ट्रपति के कदमों पर कदम रखते हुए हिंदुस्तान में भी ‘बुर्का’ और उसी तरह ‘नकाब’ बंदी करें, ऐसी मांग राष्ट्रहित के लिए कर रहे हैं। फ्रांस में भी आतंकवादी हमला होते ही वहां की सरकार ने बुर्का पर बैन लगाया। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी यही हुआ. फिर इस बारे में हिंदुस्तान पीछे क्यों?'

हिमालयी क्षेत्र में मौजूद है 'हिममानव'! भारतीय सेना पैरों के निशान देख चौंकी , जारी की विशालकाय फुटप्रिंट की फोटो

रावण की लंका में बैन , राम की अयोध्या में कब


शिवसेना ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के उस फैसले की तारीफ की जिसमें उन्होंने नकाब और बुर्के पर प्रतिबंध लगाया है.शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि बुर्के पर बैन रावण की लंका में हो गया यह राम की अयोध्या में कब होगा? शिवसेना ने दावा किया कि बुर्के का इस्तेमाल कर देशद्रोह और आतंकवाद फैलाने के उदाहरण सामने आए हैं । तुर्किस्तान इस्लामी राष्ट्र है लेकिन कमाल पाशा को जब संदेह हुआ कि बुर्के की आड़ में कुछ हो रहा है तो उसने अपने देश में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी और बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया।

पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के लिए ईसरो तैनात करेगा 'कमांडो सैटेलाइट' , जल्द अंतरिक्ष में छोड़ेगा 8 उपग्रह

भाजपा बोली- बैन की जरूरत नहीं

वहीं शिवसेना के बुर्के पर बैन लगाने वाली मांग पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। भाजपा नेता और पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि भारत में बुर्के पर बैन की कोई जरूरत नहीं है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि शिवसेना की यह मांग गलत है। हर बुर्का पहनने वाली महिला आतंकवादी नहीं होता ।

Todays Beets: