Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चप्पल मारने वाले सांसद की सीनाजोरी जारी, कहा-हिम्मत है तो पुलिस अरेस्ट करके दिखाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चप्पल मारने वाले सांसद की सीनाजोरी जारी, कहा-हिम्मत है तो पुलिस अरेस्ट करके दिखाए

नई दिल्लीः प्लेन में सीट को लेकर कहासुनी के बाद एय़र इंडिया के मैनेजर को चप्पलों से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की दादागिरी जारी है। सांसद ने अपने खिलाफ दो एफआईआर दर्ज होने के बावजूद शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस को चुनौती है कि हिम्मत हो तो वह उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। इस बीच, खबर है कि दिल्ली पुलिस सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व कार्रवाई को लेकर कानूनी सलाह ले रही है। बता दें कि अपने मैनेजर से मारपीट के मामले में एयर इंडिया ने सांसद के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई हैं। एयर इंडिया ने सांसद पर फ्लाइट बैन भी लगा दिया है।

ये भी पढ़ें-बरेली कॉलेज के बाहर खड़े मनचले ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ और फिर हुआ वो....

बैन के बावजूद फ्लाइट से ही जाउंगा

सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने यह भी कहा है कि वह बैन के बावजूद फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे। पूरे देश में आलोचना होने के बावजूद शिवसेना के सांसद माफी मांगने के मूड में नहीं हैं। न ही वह अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं। शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत में रवींद्र गायकवाड़ ने कहा कि मैंने चप्पल मारकर कोई गलती नहीं की है। माफी मांगने के सवाल पर वह बोले कि पहले वह (एयर इंडिया मैनेजर) माफी मांगे, तब सोचेंगे। उन्हें खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है कि वह उहें गिरफ्तार करके दिखाए।

ये भी पढ़ें-सीएम योगी से मिलने पहुंची मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव व बेटा प्रतीक, कयासों का बाजार गर्म

विवाद के बाद हुई थी मारपीट


यह मामला गुरुवार सुबह का है, जब गायकवाड़ पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था, जिससे वह किसी भी दिन ट्रैवल कर सकते थे। वह गुरुवार सुबह पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए आए औऱ बिजनेस क्लास की सीट मांगी। इस फ्लाइट मे बिजनेस क्लास की सीट होती ही नहीं है, सो एयर इंडिया के स्टॉफ ने मना कर दिया। गायकवाड़ इसी बात पर भड़क गए और अभद्रता शुरू कर दी। ड्यूटी मैनेजर को टोकने पर उन्होंने सैंडल से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान करीब 40 मिनट तक फ्लाइट को पुणे में रोककर रखा गया। यही नहीं सांसद जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो नीचे उतरने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें-योगीराज’ में शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे स्कूल, छात्राओं से छेड़छाड भी नहीं हों...

सांसद ने किया था स्वीकार

सांसद ने घटना के बाद मीडिया के सामने अकड़ के साथ स्वीकार किया था कि हां, मैंने मैनेजर को चप्पलों से मारा है। मैंने 25 बार उसे सैंडल से पीटा। मेरे साथ बदतमीजी की गई थी। शिवसेना ने अपने सांसद के व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाया है। रवींद्र महाराष्ट्र के उस्मानपुर से सांसद हैं और उग्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने बाद में कहा कि उऩके साथ बदसलूकी की गई। मेरा चश्मा भी तोड़ दिया। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।' मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें-सड़क किनारे शराब पीने वाले कर लें तौबा, पुलिस ने चलाया है विशेष अभियान, कई जिलों में आरोपियों...

Todays Beets: