Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी-योगी ही हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट , राम के लिए कौन सा कानून , अब राम मंदिर निर्माण की घड़ी आ गई - संजय राउत

अंग्वाल संवाददाता

मोदी-योगी ही हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट , राम के लिए कौन सा कानून , अब राम मंदिर निर्माण की घड़ी आ गई - संजय राउत

लखनऊ । लोकसभा चुनावों में भाजपा को अकेले मिले प्रचंड बहुमत के बाद अपने एनडीए के सहयोगी दलों के कड़े सुर नरम हो गए हैं। एक समय सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाली शिवसेना भी नरम पड़ गई है । इस सब के बीच शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की 16 जून को होने वाली अयोध्या यात्रा से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है । राउत ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है, 'इस बार मंदिर निर्माण से कोई नहीं रोक सकता । हमारे लिए तो मोदी जी, योगी जी और जनता ही सुप्रीम कोर्ट है । हम सब मिलकर इस बार राम मंदिर बनवा देंगे । कानून चलता रहेगा लेकिन राम के लिए कौन सा कानून । इस बार यह फैसला जनता ने लिया है । इसमें श्रेय लेने की होई होड़ नहीं है ।

योगी की आस्था राम में

अपने पुराने बयानों को दरकिनार करते हुए संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की । मुलाकात के बाद राउत बोले - मैं योगी जी का आशीर्वाद लेने आया हूं। वह सीएम बाद में हैं पहले एक साधु है ।  योगी जी की सबसे ज्यादा आस्था राम मंदिर में है। हम योगी और मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर बनायेंगे । कानून अपनी जगह पर है, न्यायालय को हम मानते है, लेकिन अब फैसले की घड़ी आ गई है ।

यूपी विधानसभा उपचुनावों में 'बुआ' देगी 'बबुआ' को पटखनी , राज्य में नंबर-2 की पार्टी बनने के लिए बनाई रणनीति

ठाकरे भी योगी का आशिर्वाद लेंगे

इस दौरान संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर कहा - वह भी सीएम योगी का आशीर्वाद लेंगे । बता दें कि आगामी 16 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या आएंगे । वहीं विपक्षी दलों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए संजय राउत ने कहा - आप राम का नाम का जपा करो, आपको किसने रोका है । आपको वोट मिल जाएगा ।  


मोदी सरकार देने जा रही है एक ओर 'झटका' , 10 लाख से ज्यादा नकद निकासी पर लगेगा टैक्स!

जिसने राम का विरोध किया वह कहा हैं...

इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधियों को देखिए, बिहार, एमपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई में जाओ...विपक्ष कहां है, अगर विपक्ष सोचता है कि राम राम का नाम लेने से जीतती हैं तो आप भी लीजिए.. आप आईए राम मंदिर के निर्माण के कार्य में हमारे साथ आएं। राउत ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं ममता बनर्जी को आह्वान करता हूं । ममता ने जय श्रीराम का नारा लगाने वालों का विरोध किया तो देखो बंगाल में क्या परिणाम हुआ । 18 सांसद भाजपा के चुनकर आ गए । लोगों ने जय श्रीराम को वोट दिया है । आप जितना विरोध करेंगे, उतना हम आगे बढ़ेंगे।'

 

 

 

 

 

Todays Beets: