Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - न्यूजीलैंड की मस्जिदों में लाइव वीडियो बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग , 50 लोगों की मौत , 4 संदिग्ध हिरासत में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - न्यूजीलैंड की मस्जिदों में लाइव वीडियो बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग , 50 लोगों की मौत , 4 संदिग्ध हिरासत में

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार सुबह दो मस्जिदों पर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हादसे में हमलावरों ने लाइल वीडियो बनाते हुए फायरिंग की। अभी तक इस घटना में 50 लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के दौरान एख मस्जिद में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम नमाज पढ़ने के लिए पहुंची थी, जिसके खिलाड़ियों ने गोलाबारी के दौरान टीम ने एक पार्क के रास्ते भागकर अपनी जान बचाई। इस गटना के बाद अब पूरे न्यूजीलैंड में मस्जिदों के दरवाजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

 

पुलिस ने इस हमले में चार लोगों को हिरासत में लिया है , जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनमें से एक शख्स ने आर्मी की वर्दी पहनी हुई थी। इस दौरान हमलावरों द्वारा फायरिंग का लाइव वीडियो बनाया गया था, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यूजीलैंड सरकार ने लोगों से इस वीडियो को न देखने और न ही शेयर करने की अपील की है। अभी तक हमलावरों के इरादों का कोई खुलासा नहीं हुआ है।

 

न्यूजीलैंड की मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक , क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार दोपहर बाद काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में अभी करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। खबरों के अनुसार, इस हमले में गिरफ्तार चार लोगों में से एक ऑस्ट्रेलियाई मूल का है जबकि वह अस्थायी रूप से न्यूजीलैंड में रह रहा था। वहीं एक हमलावर आर्मी की ड्रेस पहने हुए था।

इस घटना के बाद जहां सेंट्रल क्राइस्टचर्च को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, वहीं स्कूलों, परिषद भवनों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पुलिस ने देश भर की मस्जिदों को बंद रखने की अपील की है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्राइस्टचर्च मस्जिदों पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि, "हम केवल सहयोगी नहीं हैं, हम सिर्फ साझेदार नहीं हैं, हम परिवार हैं। न्यूजीलैंड हमारा भाई है, आज हम शोक में हैं, हम हैरान हैं, हम स्तब्ध हैं, हम नाराज हैं, और हम न्यूजीलैंड के साथ खड़े हैं और हमले की निंदा करते हैं।

 

Todays Beets: