Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी को युवा कहना देश के युवाओं का अपमान, 50 के करीब पहुंच गए हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष - स्मृति ईरानी

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी को युवा कहना देश के युवाओं का अपमान, 50 के करीब पहुंच गए हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष - स्मृति ईरानी

अमेठी । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी के गुजरात में रैली करने और वहां पीएम मोदी पर हमला करने के साथ ही अमित शाह के परिवार पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों लगाने के बीच अमेठी में स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब युवा नेता कहा जाना देश के युवाओं का अपमान है। वह 50 साल के करीब पहुंच गए है। ऐसे में उन्हें युवा नेता कहना ठीक नहीं। इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने इस दौरान अमेठी में विकास कार्य नहीं हो पाने के लिए राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो देश के कौन-कौन में जाकर विकास की बात कर रहे हैं, वह अपनी सीट पर ही विकास करवाना कैसे भूल गए।

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस के सम्मेलन में हुआ हंगामा-मारपीट, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात के दौरे पर हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर यह उनकी दूसरी यात्रा है, जिसमें वह लगातार पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जीएससी, किसान, और बेरोजगारी के मुद्दे उठा रहे हैं। वह इन दिनों रैलियों में 'विकास' को क्या हुआ...सवाल पूछ रहे हैं, बाद में जवाब में खुद ही कहते हैं कि विकास मोदी जी के झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है। इन सभी बयानों के बाद अब भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हमले की रणनीति बनाई है। इसके लिए भाजपा ने राहुल गांधी के गढ़ अमेठी को ही चुना है। 

ये भी पढ़ें- मेट्रो किराया वृद्धि का विरोध शुरू, सड़कों पर उतरे लोगों ने मेट्रो बहिष्कार का किया अनुरोध


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पिछले दिनों उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का उम्मीदवार ही उन्हें हराएगा। इस सब के बाद अब फिर से स्मृति राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल रही है। अपनी अमेठी यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का युवा नेता करार दिए जाने पर आपत्ति जताई, उन्होंने कहा राहुल गांधी को युवा कहना देश के युवाओं का अपमान है। वह 50 साल के करीब के होने वाले हैं। ऐसे में उन्हें युवा नेता न कहा जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेठी को भी कांग्रेस का गढ़ न कहा जाए। विधानसभा चुनावों में यह बात साफ हो गई है। यहां से कितनी सीटों पर कौन जीता सबने देखा। अब यह भाजपा का गढ़ बन गया है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रोजगार देने का वायदा किया था पर GST लागू कर लोगों को बेरोजगार कर दिया - राहुल गांधी

राहुल पर हमलावर अंदाज में स्मृति ने कहा कि जो शख्स पूरे देश में विकास की बातें कर रहा है। उससे पूछा जाए कि अपने क्षेत्र में विकास क्यों नहीं करवा पाए। आने वाले समय में जब भी विकास के लिए अमेठी के लोग किसी पार्टी का दामन थामेंगे तो वह केवल भाजपा होगी।

Todays Beets: