Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर आरोप - कहा- अमेठी में बूथ कैपचरिंग करवा रहे राहुल गांधी , ट्वीट किया वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - स्मृति ईरानी का कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर आरोप - कहा- अमेठी में बूथ कैपचरिंग करवा रहे राहुल गांधी , ट्वीट किया वीडियो

अमेठी । 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवे चरण के तहत मतदान जारी है । इस सब के बीच इस सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी पर बूथ कैंपचरिंग करने का आरोप लगाया है । स्मृति ईरानी ने अमेठी ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं । स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।

बता दें कि पांचवे चरण की वोटिंग के दौरान सोमवार को अमेठी सीट पर भी मदतान जारी है । इस दौरान जहां भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष और सीट से प्रतिद्वंदी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ वोट डालने अमेठी पहुंचे । वहीं अस्पताल में एक शख्स की मौत पर स्मृति ईरानी के आरोपों का जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी और मोदी झूठे आरोप लगाते हैं, उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए । अब वो जाने वाले हैं।

PM मोदी LIVE - सपा ने गठबंधन के बहाने मायावती का फायदा उठाया , अब बसपा समझ गई सपा-कांग्रेस के खेल को


विदित हो कि मतदान के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला है । अमेठी में स्मृति ने कहा कि अमेठी के अस्पताल में जहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं वहां पर एक बीमार शख्स को इलाज नहीं मिला क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था । स्मृति ईरानी ने कहा कि उस शख्स का इलाज नहीं हुआ क्योंकि कांग्रेस को अपनी राजनीति प्यारी है । स्मृति ने कहा कि ये परिवार इतना घिनौना है कि ये एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है ।

Loksabha Election 2019 - पांचवे चरण की शरुआत हिंसा- विस्फोट के साथ , सुबह 10 बजे तक जाने कितने फीसदी मत पड़े

वहीं कांग्रेस ने कहा है कि इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 100 से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ है । कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि जिस शख्स की चर्चा हो रही है वो लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हराया था । राहुल गांधी को 2014 के लोकसभा चुनावों में 4, 08,651 वोट मिले थे. जबकि स्मृति ईरानी को 300,74 वोट मिले थे ।  इस तरह जीत का अंतर 1,07,000 वोटों का ही रह गया, हालांकि 2009 में कांग्रेस अध्यक्ष की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का रहा था। ऐसे में इस बार स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष को कड़ी चुनौती देती नजर आ रही हैं।

 

Todays Beets: