Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्पेशल पुलिस के जवान बेच रहे थे जहरीली शराब, 20 लोगों की मौत, 14 जवान सस्पेंड हुए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्पेशल पुलिस के जवान बेच रहे थे जहरीली शराब, 20 लोगों की मौत, 14 जवान सस्पेंड हुए

रांची । झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाई गई स्पेशल पुलिस फोर्स, जैप के 14 जवानों को अवैध शराब के धंधे में संलिप्त होने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। रांची में इस अवैध रूप से लाई गई जहरीली शराब को पीने से हाल में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें चार पुलिसकर्मी भी हैं। इनमें एक जवान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी था। इस घटना से संबंधित 8 मुकदमें डोरंडा थाना में दर्ज करवाए गए हैं, जिनकी जांच सीआईडी करेगी। वहीं जहरीली शराब पीने वाले कई लोगों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें - सरकारी स्कूल में क्लास की छत बच्चों के ऊपर गिरी,10 बच्चे घायल

बता दें कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) का गठन किया गया था। हाल में जैप के 14 जवानों को अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पाया गया । इस मामले में जैप के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने जैप डीआईजी सुधीर कुमार झा को मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस जांच में अवैध शराब के कारोबार में जवानों की संलिप्तता पुष्ट हुई, जिसके बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि पिछले दिनों शराब पीकर मरने वालों लोगों में से अधिकांश ने डोरंडा इलाके की एक ही दुकान से शरीब खरीदी थी। इस दुकान को जैप का जवान गौतम गुरूंग और उसका भाई उमेश गुरुंग मिलकर चलाते थे। वहीं कई अन्य जवान भी अवैध शराब के धंधे में संलिप्त थे। 


ये भी पढ़ें - स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कल उच्च स्तरीय बैठक  

वहीं अवैध शराब पीकर मरने वाले पुलिसवालों में विक्रम राय नाम का एक जवान भी था, जिसे गत 13 अगस्त को नक्सली अभियान में शानदार काम के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था। सूचना के अनुसार, अवैध शराब रांची से सटे नामकुम के जोरार बस्ती में बनती थी, जिसे प्रहलाद सिंधिया नाम का आदमी संचालित करता था। घटना के बाद से वह फरार है। उसकी धरपकड़क लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Todays Beets: