Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकियों ने एक और एसपीओ के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकियों ने एक और एसपीओ के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से एक एसपीओ के घर में घुसकर हमला कर दिया। सोमवार को देर रात किए गए इस हमले में एसपीओ बाल-बाल बच गया। खबरों के अनुसार लोरोव गांव में आतंकियों ने घर पर मौजूद एसपीओ इशहाक अहमद भट पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, लेकिन वह बचकर भाग निकला। सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है। बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने एक एसपीओ को अगवा कर लिया था जिसे बाद में रिहा कर दिया गया था।

गौरतलब है कि घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन ने कुछ दिनों पहले सभी एसपीओ को 15 दिनों के अंदर नौकरी छोड़ने के पोस्टर लगाए गए थे। गौर करने वाली बात है कि जम्मू कश्मीर में पिछले डेढ़ महीने के अंदर सुरक्षाकर्मियों को अगवा करने की यह पांचवीं घटना है। इससे 21 जुलाई को आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह की अपहरण कर हत्या कर दी थी। ईद पर घर आ रहे पुंछ निवासी सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने अपहरण के बाद 14 जून को हत्या कर दी थी। 5 जुलाई को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की भी अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। 

ये भी पढ़ें - जम्मू पुलिस ने दिल्ली को दहलाने की साजिश को किया नाकाम, आतंकी को 8 ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार 


यहां बता दें कि पिछले शुक्रवार को भी आतंकियों ने एक पीएसओ मुदासिर अहमद को अगवा कर लिया था हालांकि उसके परिजनों के अनुरोध पर उसे छोड़ दिया गया था। इसके बाद ही एक वीडियो वायरल कर आतंकियों ने धमकी दी कि यदि सभी एसपीओ ने 15 दिनों के अंदर नौकरी नहीं छोड़ी तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।  

दक्षिणी कश्मीर के त्राल में हिजबुल के ये धमकी भरे पोस्टर लगे हुए हैं। इसके साथ ही ऑपरेशनल कमांडर हम्माद खान का धमकी भरा एक आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। 

Todays Beets: