Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पद्मावत को मिला ‘श्री श्री’ का साथ, कहा-विवाद बेवजह, फिल्म रानी पद्मावती को श्रद्धांजलि

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पद्मावत को मिला ‘श्री श्री’ का साथ, कहा-विवाद बेवजह, फिल्म रानी पद्मावती को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का साथ मिला है। बता दें कि 15 जनवरी को श्रीश्री रविशंकर के बंगलुरु स्थित आर्ट आॅफ लिविंग सेंटर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद श्री श्री ने कहा कि यह फिल्म अद्भुत है, इसमें राजपूती आन-बान को दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जिसका विरोध किया जाए। श्री श्री ने तो यह भी कहा कि यह फिल्म रानी पद्मावती को सच्ची श्रद्धांजलि है, इस फिल्म पर हमें गर्व है। 

करणी सेना का विरोध

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म पद्मावत अपने शुरुआती दौर से विवादों में रही है। खास तौर पर राजस्थान में करणी सेना और राजपूत संगठनों द्वारा इसका जबर्दस्त विरोध शुरू हुआ जो धीरे-घीरे पूरे देश में फैल गया। राजपूत संगठनों का कहना है कि फिल्म में रानी को एक नाचने वाली की तरह दिखाया गया है। ऐसे में वे देश में कहीं भी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। लोगों की भावनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई राज्यों में इसके रिलीज को बैन कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - कोहरे की वजह से हरदोई में हुआ सड़क हादसा, कार के तालाब में गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बैन के विरोध में गए सुप्रीम कोर्ट


यहां बता दें कि राज्यों द्वारा फिल्म को बैन करने के बाद इसके प्रोड्यूसर्स सुप्रीम कोर्ट में चले गए हैं। अब बताया जा रहा है कि फिल्म पहले से निर्धारित 25 जनवरी के बजाय 24 जनवरी को रिलीज होगी। गौर करने वाली बात है कि श्री श्री रविशंकर ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म रानी पद्मावती का सम्मान है। पूरी फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है जिस पर आपत्ति जताई जाए। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर रहा विवाद बेवजह है। 

सड़क पर आए करणी सेना के कार्यकर्ता

इस बीच राजस्थान में फिल्म का लगातार विरोध कर रही करणी सेना की ओर से तोड़फोड़ की खबरें मिल रही हैं। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में सड़कों पर उतर कर करणी सेना ने जाम लगाया और फिल्म का विरोध किया है। हालांकि किसी तरह की हिंसा की खबरें नहीं मिली हैं। 

तीन भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।  इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है। यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी।

Todays Beets: