Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- पिंगलीना में अभी भी गोलीबारी जारी , सड़क पर आए पत्थरबाजों को हटाने के लिए सेना कार्रवाई के मूड में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News- पिंगलीना में अभी भी गोलीबारी जारी , सड़क पर आए पत्थरबाजों को हटाने के लिए सेना कार्रवाई के मूड में

श्रीनगर । भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सोमवार सुबह पिंगलीना इलाके में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद उर्फ कामरान और घाटी के ही आतंकी हिलाल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस समय सुरक्षाबलों के साथ पैरामिलिट्री और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें मुठभेड़ को जारी रखे हुए हैं। खबर है कि इलाके में अभी भी एक आतंकी छिपा हुआ है, जिसे ढेर करने के लिए भी भी गोलीबारी जारी है। इस सब के बीच पिंगलीना इलाके में कुछ पत्थरबाज अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए हैं। पीछे इन लोगों द्वारा सेना और पुलिस पर पत्थरबाजी किए जाने की भी खबरें आई हैं। इस समय जम्मू कश्मीर पुलिस इन पत्थरबाजों से अपने घर वापस जाने की अपील कर रही है। बावजूद इसके पत्थरबाजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब खबर है कि सेना इन पत्थरबाजों को हटाने के लिए कार्रवाई कर सकती है।

बता दें कि पिंगलीना इलाके में रविवार रात से आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की एक मुठभेड़ चल रही है। सूचना मिली थी कि वहां पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड राशिद गाजी उर्फ कामरान और उसके सहयोगी हिलाल को ढेर कर दिया है, लेकिन अभी भी वहां एक आतंकी के छिपे होने की खबरें हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में उस बिल्डिंग को ही उड़ा दिया है जिसमें ये आतंकी छिपे हुए थे।  इस ऑपरेशन को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया. ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 

लेकिन तीसरे आतंकी की तलाश में अभी भी वहां गोलीबारी हो रही है। इस सब के बीच वहां कई पत्थरबाज घरों से निकल आए हैं। इन पत्थरबाजों को रोकने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस बकायदा इन्हें घर वापस जाने की अपील कर रहे हैं। लाउडस्पीकर से पुलिस ने कहा कि आप सभी अपने घर लौट जाएं। अभी भी मुठभेड़ जारी है, क्रासफायरिंग में आपमें से किसी की जान जा सकती है। आपकी जान हमारे लिए काफी कीमती है। ऐसे में आप लोगों से गुजारिश की जाती है कि आप कृपया अपने घरों को लौट जाए। 

हालांकि इस दौरान पत्थरबाज लगाकार नारेबाजी करते रहे और पीछे हटने को तैयार नहीं है। अभी ये पत्थरबाज सिर्फ नारेबाजी के ही कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कुछ लोगों ने पत्थरबाजी को अंजाम भी दिया है। इस समय पुलिस इन लोगों को रोकने के लिए हर संभव रणनीति अपना सकती है।  

Todays Beets: