Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते 11 मरीजों की मौत, अफरा-तफरी का माहौल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते 11 मरीजों की मौत, अफरा-तफरी का माहौल

पटना । पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में आए एक मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा जूनियर डॉक्टर से मारपीट के मामले ने विकराल रूप ले लिया है। घटना के विरोध में सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जिसके चलते मरीजों की आफत आ गई है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अब तक 11 मरीजों की मौत की खबर है। वहीं कई मरीजों की हालत बिगड़ गई है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की मौत हड़ताल के दौरान किसी तरह की लापरवाही के चलते नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन ने इन सभी लोगों की हालत गंभीर होने के चलते मौत होने की बात कही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन के दावों को खारिज करते हुए मरीजों का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी सेवाएं बुरी तरह से बाधित हैं। 

ये भी पढ़ें- मां की अपील से पिघल गया आतंकी बना बेटा, लश्कर में शामिल होने के 7 दिन बाद ही फुटबॉलर माजिद खान ने किया सरेंडर 

बता दें कि पटना निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद जाहिद को डेंगू के बाद एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन हालत बिगड़ने के बाद परिजनों उसे पीएमसीएच की इमरजेंसी में लेकर आए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को मौत की खबर लगी तो गुस्से में उन्होंने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद पीएमसीएच प्रशासन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें- भाजपा के खिलाफ हार्दिक को गले लगाना कांग्रेस को पड़ रहा भारी, गहलोत-हार्दिक की बैठक आज, पाटीदार आरक्षण पर माथापच्ची 


वहीं इस घटना से गुस्सा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इसके चलते ओपीडी में मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ा। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद सीनियर डॉक्टर ओपीडी में आए, लेकिन मौजूद भीड़ को संभाल नहीं पाए। इस दौरान छोटे-बड़े करीब 15 ऑपरेशन्स अगले दिन के लिए टाल दिए गए हैं। वहीं ओपीडी में मौजूद मरीजों का इलाज पूरी तरह से ठप नजर आ रहा है। इस सब के बीच अस्पताल में 11 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे लोग गंभीर रूप से बीमार थे। वहीं कुछ मरीजों की हालत ड़क्टरों की जांच न होने के चलते बिगड़ने की खबरें हैं। ऐसे में कई मरीजों के निजी अस्पतालों में शिफ्ट होने की भी खबरें हैं। 

ये भी पढ़ें- एनजीटी का फरमान, स्कूल-काॅलेज दो महीने के अंदर लगाएं वाॅटर हार्वेस्टिंग प्लांट अन्यथा भरें 5 लाख का जुर्माना

इस सब के बीच अस्पताल प्रशासन की ओर से हड़ताली डॉक्टरों को मनाने का मुहिम जारी है, लेकिन जूनियर डॉक्टर हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं है। इस सब के बीच अस्पताल में अफरातफरा का माहौल है। जहां ओपीडी में भारी भीड़ है, वहीं अस्पताल में इलाज करवा रहे लोग निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं।

Todays Beets: