Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज, कई वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज, कई वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त 

पटना। बिहार में पुलिस इंस्पेक्टर के पदों पर हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों को शुक्रवार को पुलिस की लाठी का शिकार होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को काला दिवस मनाने का ऐलान किया था। इसी सिलसिले में सभी कोचिंग संस्थानों को बंद करा दिया और रैली निकालकर गांधी मैदान पहुंच गए। गांधी मैदान में प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि परीक्षा से 2 घंटे पहले ही प्रश्नों के उत्तर सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई हैं। नाराज छात्रों ने गोलकपुर में पत्थरबाजी की। पुलिस के अनुसार छात्रों से सड़क पर आते-जाते लोगों पर भी पत्थर फेंके जिसके बाद ही लाठीचार्ज किया गया। बता दें कि इसी महीने की 11 तारीख को बिहार के 708 केन्द्रों पर दरोगा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है। परीक्षा के दौरान भी उत्तर वायरल होने की अफवाह फैली थी। हालांकि अधिकारियों ने मोबाइल पर उत्तर वायरल होने की घटना को महज अफवाह बताया है।


ये भी पढ़ें - बोतलबंद पानी पीने वालों हो जाएं सावधान, शोध में मिले स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले कण

यहां बता दें छात्र लगातार 2 दिनों से इस परीक्षा को रद्द कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर प्रशासन से परीक्षा को रद्द नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

Todays Beets: