Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब जनता भी देख सकेगी कोर्ट की कार्यवाही, लाइव स्ट्रीमिंग को मिली मंजूरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब जनता भी देख सकेगी कोर्ट की कार्यवाही, लाइव स्ट्रीमिंग को मिली मंजूरी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने अदालती कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर भी एक अहम फैसला देते हुए इसकी मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब आम लोग भी अदालती कार्रवाई को देख सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका में पारदर्शिता आएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसकी शुरुआत वह खुद करेगा। गौर करने वाली बात है कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश न्यायमूर्ति खानविल्कर और जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ की पीठ ने इस मामले पर 24 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालती कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग होने से न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। यहां बता दें कि पीठ का कहना है कि वह अदालतों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए ‘‘खुली अदालत’’ की परिकल्पना को लागू करना चाहती है।


ये भी पढ़ें - बैंक खातों और मोबाइल को आधार से जोड़ना असंवैधानिक- सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि ऐसा करने से जवाबदेही भी बढ़ेगी और खुली अदालत के सिद्धांत को भी बल मिलेगा। कोर्ट ने कहा कि कोर्ट में क्या कार्यवाही होती है इसे जानने का अधिकार जनता को भी है।  कोर्ट ने कहा, ‘‘सूर्य की रोशनी कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए सबसे अच्छी है।’’ जनता के अधिकारों और वादियों के सम्मान की रक्षा के बीच संतुलन बैठाने के लिए जरूरी नियम जल्द ही बनाए जाएंगे।

Todays Beets: