Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दागी नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को लपेटा, कहा- बताए कब कार्रवाई के लिए राजनीतिक दलों को लिखा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दागी नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को लपेटा, कहा- बताए कब कार्रवाई के लिए राजनीतिक दलों को लिखा

नई दिल्ली । राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनावों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर दागी नेताओं को लेकर बयान दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि सजा पाने वाले नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक लगनी चाहिए। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि वह पहले से ही इसके पक्ष में है और राजनीतिक दलों को इसके बारे में लिख चुका है. इस पर कोर्ट ने पूछा कि बताएं कि आपने कब लिखकर दलों को दिया?

हालांकि इससे पहले कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आपराधिक आरापों का सामना कर रहे राजनीतिक लोगों के आंकड़ों को मांगा है, जिसमें कोर्ट ने एक अधिवक्ता से कहा कि वह इस बात के आंकड़े पेश करें कि क्या इनके खिलाफ मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरा करने के लिए निर्देशों पर प्रभावी अमल हो रहा है। पीठ ने इस जानकारी के माध्यम से जानना चाहा कि राजनीतिकों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी होती है तो क्या यह एक निर्णायक कदम होगा। 


बता दें कि बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फिर से उन नेताओं पर सवाल उठाए जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सजा पाने वाले नेताओं पर चुनाव लड़ने से रोक लगाने के सवाल पर जब चुनाव आयोग ने कहा कि वह पहले से ही इसके पक्ष में है और राजनीतिक दलों को इसके बारे में लिख चुका है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि बताएं कि आपने कब लिखकर दलों को दिया?

इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस नवीन सिन्हा की दो सदस्यीय पीठ ने दोगी नेताओं की दर की जानकारी अधिवक्ता से मांगी है। कोर्ट ने कहा कि क्या इनके खिलाफ मुकदमों की सुनवाई एक साल में पूरा करने के लिए निर्देशों पर प्रभावी अमल हो रहा है। पीठ ने इस जानकारी के माध्यम से जानना चाहा कि राजनीतिकों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी होती है तो क्या यह एक निर्णायक कदम होगा। 

Todays Beets: