Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केरल में मौसम का रुख हुआ नरम, सुप्रीम कोर्ट ने दिए मुल्लापेरियार डैम में पानी का स्तर कम रखने का आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केरल में मौसम का रुख हुआ नरम, सुप्रीम कोर्ट ने दिए मुल्लापेरियार डैम में पानी का स्तर कम रखने का आदेश

नई दिल्ली। केरल में मौसम का रौद्र रूप थोड़ा शांत हुआ है। देश और विदेश के साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर अपना ध्यान बनाए रखा है। पहले यह कहा गया था के मुल्लापेरियार बांध के गेट खोलने की वजह से ही वहां भीषण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर निर्धारित सीमा से कम रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि वह इसे तमिलनाडु और केरल दो राज्यों का मसला नहीं मान रहा है बल्कि आपदा प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद ऐसा करने के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय तक केरल में हुई भारी बरसात के बाद वहां के बांधों मंे पानी भर गया था जिसके बाद मुल्लापेरियार समेत कई बांधों के गेट खेल दिए गए थे ताकि डैम में पानी का स्तर बनाए रखा जा सके। मुल्लापेरियार बांध का दरवाजा खोलने से पूरे राज्य में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद लाखों लोग बेघर हो गए जिन्हें सेना के जवानों ने सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया है। 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का भाजपा को झटका, ममता को राहत देते हुए EC को निर्विरोध चुने उम्मीदवारों के नाम...


यहां बता दंे कि बारिश के रुकने के बाद अब वहां लोगों का पुनर्वास एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। पूरे देश के अलावा विदेशों से भी केरल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए गए। शुरुआत में खबर आई थी कि यूएई सरकार के द्वारा 700 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है लेकिन भारत सरकार द्वारा विदेशी मदद लेने से इंकार करने के बाद यूएई ने कहा कि निगरानी समिति की बैठक में यह विचार किया गया था लेकिन इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

गौर करने वाली बात है कि केरल में फिलहाल रुक-रुककर बारिश हो रही है इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुल्लापेरियार डैम में पानी का स्तर निर्धारित स्तर से कम रखने के आदेश दिए हैं। 

 

Todays Beets: