Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टेरर फंडिंग से संपत्तियां बनाने वाले अलगाववादी नेताओं पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' , संपत्तियां जब्त होना शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टेरर फंडिंग से संपत्तियां बनाने वाले अलगाववादी नेताओं पर

नई दिल्ली । देश में जहां एक ओर लोकसभा चुनावों के लिए सियासी रणनीतियां बन रही हैं, वहीं घाटी में टेटर फंडिंग की मदद से संपत्ति बनाने वाले लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी चल रही है। यह स्ट्राइक अलगाववादी नेताओं की संपत्ति पर होगी, जिसके तहत सरकार ने हुर्रियत के सभी नेताओं की संपत्तियां जब्त करने का फैसला लिया है। सरकार ने इसके लिए कई अलगाववादी नेताओं की संपत्ति की निशानदेही भी कर ली है। सूचना के अनुसार , सरकार ऐसी संपत्तियों को जब्त करने जा रही है जो हुर्रियत के नेताओं ने पाकिस्तान से घाटी और देश में आतंकवाद फैलाने के लिए मिल रही राशि से बनाई हैं।

कुछ समय पहले खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी उच्चायोग दिल्ली के अधिकारियों के जरिए आतंक फैलाने के लिए घाटी में मौजूद अलगाववादी नेताओं को पैसे भेजते थे । आरोप हैं कि इस पैसे से कई हुर्रियत नेताओं ने अपनी कई संपत्तियां बनाई हैं। अब इन संपत्तियों पर सरकार ने टेड़ी नजर कर ली है। सरकार ने हुर्रियत नेताओं की संपत्ति की एक लिस्ट बनाई है, जिनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा ।

मिली जानकारी के मुताबिक , सैय्यद अलीशाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश, नईम अहमद खान, फ़ारुख अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, शहीदुल इस्लाम, पाक में मौजूद हिजबुल चीफ सैय्यद सलाउद्दीन अकबर खंडी, राजा मेहराजुद्दीन, पीर सैफुल्ला, ज़हूर अहमद वताली, सहित दूसरे अलगववादियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हुर्रियत नेताओं में राजा मेहराजुद्दीन कलवल, पीर सैफुल्ला, हवाला डीलर और व्यापारी ज़हूर वताली, नवल किशोर कपूर की प्रॉपर्टी भी जब्त की जा रही है ।

इसी क्रम में सैयद अलीशाह गिलानी के दामाद की हॉउस न.119 HIG ग्रीन पार्क बेमिना रोड की प्रॉपर्टी जब्त होगी। शहीदुल इस्लाम की मजीब बाग, श्रीनगर की प्रॉपर्टी, फ़ारुख अहमद डार उर्फ़ बिट्टा कराटे की नसीम बाग, श्रीनगर की प्रॉपर्टी जब्त हो रही है। इसके साथ ही नईम अहमद खान की श्रीनगर के इब्राहिम कालोनी में मौजूद प्रॉपर्टी, मोहम्मद अकबर खंडीय की मलोरा की इस्लाम उल बाना की प्रॉपर्टी जब्त हो रही है।


 

 

 

 

Todays Beets: