Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - बेंगलुरु एयर शो से पहले बड़ा हादसा, उड़ान भरते ही दो सूर्यकिरण एयकक्राफ्ट टकराकर क्रैश , एक पायलट की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News - बेंगलुरु एयर शो से पहले बड़ा हादसा, उड़ान भरते ही दो सूर्यकिरण एयकक्राफ्ट टकराकर क्रैश , एक पायलट की मौत

नई दिल्ली । अभी अभी खबर आई है कि बेंगलुरू के एयर शो की तैयारियों के दौरान मंगलवार को 2 सूर्यकिरण जैट एयकक्राफ्ट अपनी उड़ान भरने के साथ ही क्रैश हो गया है। इस एयरक्राफ्ट में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि एक सुरक्षित लैंडिंग करने में सफर रहा। दोनों एयरक्राफ्ट ने बेंगुलुरु के येलाइंका एयरबेस से उड़ान भरी थी। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, उड़ाने भरने के कुछ ही मिनटों के बाद एयक्राफ्ट क्रैश हो गया। खबर है कि जैसे ही दोनों एयरक्राफ्ट ने करतब शुरू किए दोनों आपस में टकरा गए। इसके चलते दोनों एयरक्राफ्ट में आग लग गई। ऐसी स्थिति में पायलटों ने एयकक्राफ्ट को सुरक्षित स्थान पर गिराने से पहले खुद को विमान से अलग कर लिया था। 

 

प्रारंभिक खबरों के अनुसार, दोनों एयरक्राफ्ट ने एयरबेस से उड़ान भरी लेकिन थोड़ी ही देर बाद दोनों विमानों में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों में आग लग गई और इसके बाद दोनों जमीन पर आ गिरे। हालांकि इस एयरक्राफ्ट के पायलट ने समय रहते खुद को जैट से अलग कर लिया था, लेकिन हादसे में घायल एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि दूसरे ने सुरक्षित लैंडिंग की।


बता दें कि बेंगलुरु में बुधवार से एयर शो 2019 शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने अपनी तैयारियोंं को अंतिम रूप देने के लिए एयरबेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद जैसे ही उन्होंने करतब करने की कवायद की, दोनों एयरक्राफ्ट दूरी को नहीं बनाकर रख पाए। ऐसे में दोनों आपस में टकरा गए, जिसके चलते दोनों में आग लग गई। विमान उड़ा रहे पायलटों ने समझदारी का परिचय देते हुए दोनों ने इस सुरक्षित स्थान पर गिराय और समय रहते खुद भी विमान से निकल गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा सुरक्षित है। 

 

Todays Beets: