Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूसी युवक के लिए सुषमा बनी देवदूत, ऐसे की मदद 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंदिर के बाहर भीख मांग रहे रूसी युवक के लिए सुषमा बनी देवदूत, ऐसे की मदद 

चेन्नई। मुसीबत में फंसे रूसी पर्यटक के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किसी देवदूत से कम साबित नहीं हुईं। भारत की सैर पर आए रूस के इवेंगलिन 25 सितंबर को चेन्नई पहुंचे थे। थोड़ा भ्रमण करने के बाद जब वे एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो गलत पिन डालने की वजह से कार्ड ब्लाॅक हो गया। पैसे के अभाव में उन्हें चेन्नई के एक मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। मामले का पता चलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विट किया, ‘इवेंगलिन आपका देश हमारे देश का परखा हुआ मित्र है, और हमारे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे। 

मंदिर के बाहर भीख मांगता रूसी युवक

गौरतलब है कि पहले तो तमिलनाडू में एक विदेशी युवक को मंदिर के बाहर भीख मांगता देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मामले की जांच की तो युवक की परेशानी को सही पाया। उसने पुलिस को बताया कि वह घूमने आया था लेकिन एटीएम कार्ड ब्लाॅक हो गया। पुलिस ने युवक के दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उसका वीजा अगले महीने तक का है। 


 

ये भी पढ़ें -घाटी में दो 'देशद्रोही' पुलिस कॉस्टेंबल गिरफ्तार, हिजबुल आतंकियों को सप्लाई करते थे हथियार

पहले भी की मदद

आपको बता दें कि घटना के बारे में पता चलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चेन्नई में अधिकारियों को रूसी पर्यटक की मदद करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर कुछ पैसे दिए ताकि वह चेन्नई पहुंच सके और रूसी वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सके। यहां यह भी बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सुषमा स्वराज ने किसी विदेशी नागरिक की मदद की है इससे पहले भी वे कई लोगों की मदद कर चुकी हैं जिसकी वजह से उनकी काफी तारीफ हुई है।   

Todays Beets: