Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Live- लोकसभा में पाकिस्तान शर्म करो के नारे, सुषमा बोलीं-सुहागनों को विधवा की तरह पेश कर कुलभूषण पर दबाव बनाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Live- लोकसभा में पाकिस्तान शर्म करो के नारे, सुषमा बोलीं-सुहागनों को विधवा की तरह पेश कर कुलभूषण पर दबाव बनाया

नई दिल्ली । भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी कुलभूषण की मां और पत्नी के साथ हुई दर्व्यवहार पर सदन में अपना बयान दिया। हालांकि राज्यसभा की तरह की लोकसभा में भी सुषमा ने वहीं बयान दिया जो उन्होंने शीर्ष सदन में दिया था, लेकिन लोकसभा में सुषमा स्वराज के बयान के दौरान सांसदों ने एकाएक विदेश मंत्री के बयान के साथ ही पाकिस्तान शर्म करो के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान जब सदन में सुषमा स्वराज ने कुलभूषण की मां का मंगलसूत्र और बिंदी उतारकर उसके सामने लाने का किस्सा बताया तो कुछ सांसद भावुक भी नजर आए। हालांकि लोकसभा में उनके बयान के बाद एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस ने इस दौरान कहा कि उन्हें सरकार से इस मुद्दे पर और ज्यादा की अपेक्षा थी।

ये भी पढ़ें- LIVE- कुलभूषण पर बोली सुषमा, कहा- पाकिस्तान ने बेअदबी की इंतहा कर दी

सुहागनों को विधवा की तरह पेश किया

सुषमा स्वराज ने इस दौरान जब अपना पक्ष रखा थो साफ किया कि उन्होंने सुबह अपने तथ्य रखने से पहले कुलभूषण की मां से एक बार फिर बात की। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने सुहागन महिलाओं को विधवाओं की तरह कुलभूषण के सामने पेश किया। सुषमा ने कहा कि कुलभूषण की मां को मुलाकात के दौरान जब उनके बेटे ने देखा तो सबसे पहला सवाल था कि बाबा कैसे हैं। वह अपनी मां के गले में मंगलसूत्र न होने और माथे पर बिंदी न होने के चलते ऐसा सवाल पूछा। उसे आशंका था कि कहीं उसके पीछे घर में कोई अनहोनी घटना तो नहीं हो गई, लेकिन पत्नी के माथे पर भी बिंदी ने होने और गले में मंगलसूत्र न होने की सूरत में उसने समझा होगा कि यह सब सुरक्षा के कारणों से दोनों ने ऐसा रूप धारण किया होगा। 


ये भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान का अगला पहिया हुआ जाम, बाल-बाल बचे 298 यात्री

कांग्रेस ने सदन में किया हंगामा

भले ही सुषमा स्वराज ने सदन में इस मुद्दे पर अपना बयान दे दिया हो लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर सुषमा के बयान के बाद हल्ला किया। सदन में सांसदों ने कुछ सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिसपर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने साफ कर दिया कि बयान के बाद किसी तरह का कोई सवाल नहीं पूछा जा सकता। हालांकि इस दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि इस मुद्दे पर उन्हें सरकार की ओर से कुछ और कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा थी, लेकिन भाजपा ने सिर्फ सदन में बयान देकर इस मुद्दे को निपटाने की कोशिश की है।

Todays Beets: