Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हो सकती है ‘कैप्चर सिस्टम’, लोगों को मिलेगी साफ हवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हो सकती है ‘कैप्चर सिस्टम’, लोगों को मिलेगी साफ हवा

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इसके लिए एनजीटी ने सरकार से कई सवाल पूछे। एनजीटी की फटकार के बाद सरकार ने कई कदम उठाए लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुए। अब स्विट्जरलैंड की एक कंपनी ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है जिससे कार्बन डाईऑक्साइड को वायुमंडल से सीधे सोखा जा सकता है। कंपनी ने इसे कैप्चर सिस्टम नाम दिया है। इस समय धरती के वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड का घनत्व रिकॉर्ड तोड़ चुका है और इसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता जाहिर की जा रही है।ऐसे में यह मशीन दिल्ली की हवाओं से प्रदूषण को कम करने में सहायक साबित होगा।

कार्बन उत्सर्जन सीमित करने के उपाय

गौरतलब है कि प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद सरकार ने कई प्रतिबंधों में ढिलाई दे दी है। इनमें बाहर से ट्रकों की आवाजाही और दिल्ली में होने वाले निर्माण कार्य शामिल हैं। ऐसे में अब स्विटजरलैंड की कंपनी ने हवा में ही कार्बनडाइआॅक्साइड को सोख लेने वाली मशीन तैयार की है। वातावरण में कार्बनडाइआॅक्साइड की मात्रा को कैसे कम करें इसके लिए बाॅन में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक हो रही है जहां इसके उत्सर्जन को सीमित रखने के लिए सहमति बनाने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी चीन के बीआईआर के खिलाफ आवाज उठाने वाले अकेले ग्लोबल लीडर- अमेरिकी विशेषज्ञ

कार्बनडाइआॅक्साइड को सोखने वाली मशीन


आपको बता दें कि स्विटजरलैंड की कंपनी ने जो मशीन तैयार की है उसे फिलहाल ज्यूरिख के बाहर हिनविल रिसाइक्लिंग केंद्र में रखा गया है। इस मशीन मंे 18 पंखे लगे हुए हैं। इसका हर पंखा एक वॉशिंग मशीन के आकार का है ये पंखे आसपास की हवा को खींचते हैं और पंखे के अंदर मौजूद रसायन की परत लगा फिल्टर कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है। जब ये फिल्टर 100 डिग्री सेल्सियस तक गरम हो जाते हैं तो वो शुद्ध कार्बन डाईऑक्साइड को इकट्ठा करते हैं।

डायरेक्ट एयर कैप्चर सिस्टम

इस तकनीक को डायरेक्ट एयर कैप्चर सिस्टम का नाम दिया गया है जिसे स्विस कंपनी क्लाइमवर्क्स ने तैयार किया है। ये मशीन एक साल में वायुमंडल से 900 टन कार्बन डाईऑक्साइड को इकट्ठा कर सकती है। कंपनी इस कार्बन डाईऑक्साइड को 600 डॉलर प्रति टन के दाम पर सब्जी उगाने वालों को बेचती है जो काफी महंगा है।

 

Todays Beets: