Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'दुर्भाग्यपूर्ण की PM नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों का फोन भी नहीं उठाते'

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी के बगावती तेवरों के बाद हालाकि भाजपा ने अपना रुख कड़ा कर दिया है और आंध्र प्रदेश की जनता के बीच जाने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस पूरे मामलों को लेकर जहां एनडीए के भीतर की राजनीति में उतार चढ़ाव देखने में आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के वित्तमंत्री के ऐलान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्विट कर पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर आंध्र के मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठा रहे हैं। यह आंध्र प्रदेश की जनता के लिए अच्छा नहीं है।

बता दें कि मौजूदा समय में टीडीपी आंध्र प्रदेश में सत्ता में है । केंद्र की एनडीए सरकार की सहयोगी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) लंबे समय से प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है। हालांकि केंद्र ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है, इससे एनडीए में घमासान बढ़ता जा रहा है। वित्तमंत्री जेटली ने कह दिया है कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस के आधार पर ही स्पेशल पैकेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डाॅन दाउद का गुर्गा ‘टकला’ सीबीआई की गिरफ्त में, दुबई से भारत लाया गया 

ये भी पढ़ें- रक्षामंत्रालय ने भारतीय सेना को लेकर किया बड़ा खुलासा, आने वाले समय में बढ़ेगी फौज में आफत!


ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि केंद्र सरकार के फैसले से नाराज टीडीपी के कोटे से मोदी कैबिनेट में शामिल दोनों मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल बीजेपी के दो विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं। मोदी सरकार की कैबिनेट में टीडीपी के अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी शामिल हैं। 

हालांकि, खबरें हैं कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस मसले पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- एनडीए से अलग होने पर टीडीपी आज लेगी आखिरी फैसला, नायडु करेंगे पीएम से मुलाकात

ये भी पढ़ें- केन्द्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता में 2 फीसदी का इजाफा किया

Todays Beets: