Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेज प्रताप ने ‘अंकल’ सुशील मोदी से उनके लिए ‘बहू’ ढूंढ़ने का किया अनुरोध, मोदी ने कहा शर्त माननी होगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तेज प्रताप ने ‘अंकल’ सुशील मोदी से उनके लिए ‘बहू’ ढूंढ़ने का किया अनुरोध, मोदी ने कहा शर्त माननी होगी

पटना। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाले राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अब मोदी से उनके लिए लड़की ढूंढ़ने की अपील की है। तेज प्रताप ने कहा कि  ‘‘अपने बेटे की शादी तो कर रहे हैं, अब मेरी शादी के लिए भी लड़की ढूंढ़िए। इसपर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तेज प्रताप यादव की शादी के लिए 3 शर्तों के आधार पर लड़की ढूंढ़ने को तैयार हो गये हैं।’’

घर में घुसकर मारने की धमकी

गौरतलब है कि रविवार को सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी हुई। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे। हालांकि मुख्यमंत्री नीतिश से कुछ ही दूरी पर बैठे होने के बावजूद दोनों में कोई बात नहीं हुई। बता दें कि शादी में तोड़फोड़ की धमकी देने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि वे सुशील मोदी को पिता के समान ही मानते हैं इसलिए उन्हें उनकी शादी के लिए भी लड़की खोजनी चाहिए। तेजप्रताप बोले कि वे सुशील मोदी से अपने लिए लड़की खोजने का आग्रह करते हैं। इस पर सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ेंगे, लेकिन, उनकी कुछ शर्तें हैं। अगर तेज प्रताप उनकी शर्तों को मानते हैं, तो तेज प्रताप यादव के ‘अंकल’ सुशील मोदी उनका विवाह कराने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी ने सरकार को लगाई लताड़, 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

 


शर्त पर कराएंगे शादी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर तीन शर्तें तेज प्रताप मानते हैं, तो वह उनके लिए लड़की ढूंढ़ेंगे।

-उनकी पहली शर्त है कि विवाह में कोई ‘‘दहेज’’ नहीं लिया जाएगा।

-दूसरी शर्त है कि ‘अंगदान’ की प्रतिज्ञा लें।

-अंतिम शर्त है कि किसी भी विवाह को बाधित करने की कोई धमकी भविष्य में किसी को नहीं देंगे।

 

Todays Beets: