Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी जन्मजात अगड़े और कागजों में पिछड़े , वे क्या क्या बोलते हैं - तेजस्वी यादव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी जन्मजात अगड़े और कागजों में पिछड़े , वे क्या क्या बोलते हैं - तेजस्वी यादव

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के बढ़ते चरणों के साथ ही बिगड़े बोल का दौर भी तेज होता जा रहा है । इस सब के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी कटाक्ष किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी जन्मजात अगड़े हैं, लेकिन कागजों में वह पिछड़े हैं। उन्होंने अपने ट्वीट बम में लिखा - मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नकली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी अब अति पिछड़ा बताएंगे। कल उन्होंने बता भी दिया। वे अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई यह है कि वे जन्मजात अगड़े हैं और कागज़ी पिछड़े। वोट लेने के लिए वे क्या-क्या बोलते हैं।

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पिता की गिरफ्तारी के बाद से न केवल पार्टी की कमान संभाली है, बल्कि विरोधियों पर जमकर हमला करने जारी रखा है । लोकसभा चुनावों के चौथे दौर के मतदान से पहले एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

यह पहला मौका नहीं जब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर इस तरह का हमला किया हो । इससे पहले उन्होंने कहा था-पीएम बिहार आ रहे हैं। अति पिछड़ा का बेटा बताएंगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश करेंगे। बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है। आशा है पीएम 2014 के अपने वादे, जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ्त का हिसाब भी देंगे।'


विदित हो कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक चुनावी रैली में कहा था कि पीएम मोदी अपने स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं। इसके बाद शनिवार को कन्नौज में एक रैली में पीएम मोदी ने मायावती के इस बयान पर पलटवार किया था। पीएम ने कहा था, 'मेरी जाति तो इतनी छोटी है कि गांव में एक-आधा घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं। आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं इसलिए बोल रहा हूं।' इस दौरान पीएम ने यह भी कहा था कि जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है।

पीएम मोदी के इस बयान के बाद ही तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ ट्वीट किया है । बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं।

 

 

 

Todays Beets: