Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रमंडल खेल 2018ः भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार, 50 मीटर राईफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी सावंत ने दिलाई स्वर्णिम सफलता, अनीष ने भी जीता सोना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रमंडल खेल 2018ः भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार, 50 मीटर राईफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी सावंत ने दिलाई स्वर्णिम सफलता, अनीष ने भी जीता सोना

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय बेटियों और खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रखा है। शुक्रवार को महिलाओं की 50 मीटर राईफल थ्री पोजिशन में भारत की तेजस्विनी सावंत ने स्वर्ण पदक जीता है। वहीं अंजुम मुदगिल ने रजत पदक पर निशाना लगाया। बता दें कि तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 457.9 पॉइंट्स हासिल किए। इस बड़े टूर्नामेंट में 37 साल की तेजस्विनी का दूसरा मेडल है, इसके पहले उन्होंने गुरुवार को भी महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन मुकाबले में रजत पदक जीता था। कॉमनवेल्‍थ गेम्स में 15 साल के अनीष ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल में गोल्‍ड मेडल जीत लिया है।

ये भी पढ़ें - सीबीआई ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी


गौरतलब है कि इस राष्ट्रमंडल खेल में भारत के पदकों की कुल संख्या 32 हो गई है। 15 स्वर्ण पदकों के साथ भारत के खाते में 7 रजत और 10 कांस्य पदक हैं। पदकों के ताल्लुक से भारत ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स की बराबरी कर ली है, वहां भी भारतीय दल ने 15 स्वर्ण पदक जीते थे। 

आपको बता दें कि निशानेबाजी के बाद कुश्ती में भी शुक्रवार की सुबह भारतीय टीम के लिए अच्छा रहा। पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में भारत के बजरंग पुनिया ने कनाडा के विंसेंट डि मरिनिस को 10-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।  वहीं पुरुषों के 97 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में भारत के मौसम खत्री ने नाइजीरिया के सोसो तमाराउ को 10-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से उन्हें 3 क्लासिफिकेशन पॉइंट्स मिले।  महिलाओं के 57 किग्रा वेट कैटगिरी के सेमीफाइनल में भारत की रेसलर पूजा ने न्यूजीलैंड के एना मोसेयावा को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 

Todays Beets: