Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत की तरह लंदन में संसद पर आतंकी हमला, 200 सांसद भीतर मौजूद, एक महिला की मौत की खबर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत की तरह लंदन में संसद पर आतंकी हमला, 200 सांसद भीतर मौजूद, एक महिला की मौत की खबर

लंदन: यूरोप में एक बार फिर आतंकी घटना की आशंका से अफरातफरी का माहौल है। ताजा घटना में बुधवार को लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी हुई है और कार से लोगों को कुचलने की कोशिश भी की गई है। यही नहीं, चाकू से भी लोगों पर हमले की खबर है। इसे पुलिस फिलहाल आतंकवादी हमला मान रही है। खबरों के मुताबिक हमले में एक महिला के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले के वक्त सांसद भी संसद में मौजूद बताए जा रहे हैं। बता दें कि भारत में भी 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमला किया गया था।  

200 सांसद थे संसद में

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त हमला हुआ, उस समय 200 सांसद संसद के अंदर मौजूद थे। अभी तक किसी को किसी भी तरह का नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है। संसद भवन के बाहर दो लोगों को गोली मारे जाने की भी खबर मिल रही है। हमले के बाद संसद भवन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी जमा हो गए हैं। हेलीकॉप्टर और एयर ऐम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।

वेस्टमिनस्टर ब्रिज के पास हुआ हमला


एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला संसद के पास वेस्टमिनस्टर ब्रिज के निकट हुआ है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दो तरह से लोगों पर हमला किया। पहले संसद के गेट के बाहर लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की गई। फिर गोलीबारी से भी लोगों को निशाना बनाया गया। चाकू मारकर एक पुलिसवाले को घायल भी किए जाने की खबर है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने अनुसार पीएम टरीजा सुरक्षित हैं।

पुलिस ने माना आतंकी हमला

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और वह इसे आतंकी हमला मान रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आती, तब तक वह इसे आतंकवादी हमला मान रही है। हाउस ऑफ कॉमंस के नेता ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर एक पुलिसवाले को चाकू के हमले से घायल कर दिया गया है। हथियारों से लैस पुलिस के जवान संसद में दाखिल हो गए हैं। संसद के डेप्युटी स्पीकर के हवाले से बताया गया है कि संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक संसद के बाहर इस हमले में दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। संसद भवन को लॉक कर दिया गया है और वेस्टमिनस्टर ब्रिज पर भी लोगों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

Todays Beets: